वंदना खंडेलवाल मूलतः गायक हैं. उन्होने भारत के नाम चीन गायकों से गायकी व संगीत का विधिवत प्रशिक्षण हासिल किया. पर बौलीवुड में उनकी पहचान गीतकार के रूप में हैं. वंदना खंडेलवाल ने अब तक कई म्यूजिक वीडियो और कई टीवी सीरियलों के लिए कई शीर्ष गीत व अन्य गीत लिखे हैं. इनमें से ‘तूआशिकी’का शीर्ष गीत,खुशी, बेपनाह (जरूरत), इंटरनेट वाला लव (शीर्षगीत ), बेहद 2 (शीर्षगीत ) ), जुदाई, डिमडिमलाइट, वजाह, पहला प्यार, दिल को मेरे, अब तेरे बिना, बदनाम, मेरी मां, पास आओ ना, चांदनी रातें, आवाजें, दोरुपए की पेप्सी, बेवफा ऐ दिल, आज जाने की जिद ना करो, टाटा नेक्सन दिवाली गीत काफी चर्चित रहे हैं.

तो वही वंदना खंडेलवाल ने बतौर निर्माता ‘जी 5’के लिए वेबसीरीज ‘‘कुबूल है 2’’का निर्माण भी किया है.जबकि इन दिनों वह ओटीटी प्लेटफार्म ‘मै क्सप्लेयर’के लिए ‘रक्तांचल 2’ और संजय मासूम लिखित वेबसीरीज ‘कंट्री माफिया’का निर्माण कर रही हैं.

ये भी पढें- Neha Dhupia के घर हुई बेबी शॉवर पार्टी, पति के साथ दिखी ऐसी केमिस्ट्री

गीतकार व निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद अब वंदना ख्ंाडेलवाल ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है.बहरहाल, उन्होेने निर्देशन की शुरूआत म्यूजिक वीडियो ‘‘अब तेरे बिना’’से की है,इस गीत को उन्होने खुद ही लिखा है.  उनका मानना है कि संगीत की उन्हे अच्छी समझ है.

और वह संगीत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहती हैं,इसीलिए उन्होने निर्देशन की शुरूआत म्यूजिक अलबम से की है. इस गीत के संगीतकार सोहम नाइक हैं तथा गीत को सोहम नाइक ने ही स्वरबद्ध किया है. जबकि इस काम्यूजिक वीडियो अनाया शाह और सोहम नाइक पर फिल्माया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...