सिडनाज की जोड़ी अब टूट चुकी है औऱ अब यह हमेशा अधूरी ही रहेगी, सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक मौत से पूरा देश हिल गया है. अभी भी इस पर विश्वास करना मुश्किल लग रहा है.
आज भी ट्विटर पर सिडनाज ट्रेंड हो रहा है. पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ट्विटर पर ट्रेंड करती थी, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है, गुरूवार की सुबह सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हो गया .
ये भी पढ़ें-अब इस म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे टीवी के ‘अलादीन’ सिद्धार्थ निगम
Don’t forget, Somewhere between Hello and Goodbye There was love so much love #sidnazz pic.twitter.com/9m67RtQjzX
— Aman Singh (@thesarrcasmsays) September 3, 2021
कुछ समय तक तो लोगों को इस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा था कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं रहें. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला ऐसे अपने परिवार और फैंस को छोड़कर जाएंगे किसी ने कभी सोचा नहीं था, इस बारे में.
ये भी पढ़ें- गीतकार वंदना खंडेलवाल ने निर्देशन में रखा कदम
सोशल मीडिया पर उन्हें यादकर लोग काफी ज्यादा भावुक हो रहे हैं. शुक्रवार को लोग #Sidnaz लिखकर उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जिसे फैंस लाइक औऱ शेयर कर रहे हैं.
She really lost his sab kuch?#sidnazz#SiddharthShukla pic.twitter.com/HSEi5U9YTx
— Dr-Sumbal Taskeen (@SumbalTaskeen) September 2, 2021
वहीं कुछ फैंस का यह भी कहना है कि सिद्धार्थ के बिना शहनाज का बहुत बुरा हाल होने वाला है. इस बारे में शहनाज के पिता संतोक सुख ने कहा है कि शहनाज गिल अभी बहुत बुरी दौर से गुजर रही हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहे हैं ये सब अचानक कैसे हो गया.