एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो नागिन 5 सभी फैंस का दिल जीत लिया है. इन दिनों यह सीरियल सभी को खूब पसंद आ रहा है. फैंस को इसके ड्रामें खूब पसंद आ रहे हैं. हिना खान के जाने के बाद इस शो में सुरभी चंदना की एंट्री हुई थी.

सुरभी चंदना इन दिनों बानी के दमदार किरदार से सभी फैंस का दिल जीत लिया है. इस कहानी में बानी के किरदार में नजर आ रही सुरभी चंदना को यह नहीं पता है कि वह दूसरी बार इस धरती पर किस मकसद से आई हैं, और जय वीर से इनका क्या रिश्ता है यह भी उन्हें पता नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल जय और वीर का भी है.

ये भी पढ़ें- TV एक्ट्रेस कृतिका सेंगर की शादी के 6 साल पूरे, फैमिली के साथ किया

@TellyDrama Presents BEST OF AUGUST!!


शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि जय ना चाहते हुए भी बानी का जान बचाता है और उसे एहसास होता है कि उसे बानी से प्यार हो गया है.

ये भी पढ़ें- संजय राउत ने कंगना रनौत को दी ‘मुंह तोड़ने की धमकी’ तो महिला आयोग ने की गिरफ्तारी की मांग

बेहोशी के हालात में वीर बानी का काफी ख्याल रखता है. इस दौरान वीर प्यार भरी निगाह से बानी को निहारता रहता है. फैंस को वीर बानी का प्यार बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. इस एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया है. शायद यही वजह है कि लोगों को दोनों का प्यार और रोमांस बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के ये सितारे, कहा- नहीं लेते ड्रग्स तो कराएं जांच

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने 12 दिन के अंदर ही खो दिया दूसरा भाई, एक की कोरोना से हुई मौत

इस शो के खत्म होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा है कि मुझे इसी दिन का इंतजार था. वीर कितने प्यार से बानी को देख रहा है. अब इस सीरियल का आखिरी ड्रामा शुरू होने वाला है जिसमें दिखाया जाएगा कि आखिर जय, वीर और बानी का आपस में क्या रिश्ता है. इसके बाद से इस सीरियल की कहानी में और भी ज्यादा ट्विस्ट आएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...