पार्थ समथान इन दिनों लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं. जबसे उन्होंने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी 2’ छोड़ने का फैसला लिया है उस समय से लगातार पार्थ समथान  को लेकर कई बड़ी खबरें आ रही हैं. पार्थ समथान के इस फैसले से फैंस ज्यादा खुश नहीं थें.

वहीं शो की प्रॉड्यूसर एकता कपूर ने पार्थ समथान को रोकने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वह रोक नहीं पाई. पार्थ के जानें के बाद लगातार एकता कपूर की टीम नए एक्टर की तलाश में लगे हुए हैं हालांकि की अभी तक किसी का नाम बाहर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के ये सितारे, कहा- नहीं लेते ड्रग्स तो कराएं

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने 12 दिन के अंदर ही खो दिया दूसरा भाई, एक की कोरोना से हुई मौत

वह एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पार्थ समथान जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में पार्थ समथान आलिया भट्ट के साथ  ऑपाजिट किरदार में नजर आएंगे. वहीं खबर यह भी आ रही है कि पार्थ अपने डेब्यू को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- विद्या बालन ने किया रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट, तो लोगों ने कहा- पाखंडी

फैंस को दुखी करने वाली खबर यह है कि ‘कसौटी जिंदगी 2 ‘की आखिरी शूटिंग 3 अक्टूबर को होगी. जिसके बाद से इस शो को बंद कर दिया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Getting back to normalcy ? #unlockindia #foodstagram #foodie

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

ये भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे ने शो के मेकर्स पर लगाएं आरोप, सुनील ग्रोवर के साथ नहीं करना

सीरियल की शूटिंग के दौरान खबर यह भी आ रही थी कि पार्थ समथान सेट पर ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करते थें. उन्हें अपने काम से ही मतलब होता था. पार्थ अपने काम को पूरा करने बाद अपने घर वापस लौट जाते थें. पार्थ की यह हरकत लोगों को अच्छी नहीं लगती थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...