एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो नागिन 5 सभी फैंस का दिल जीत लिया है. इन दिनों यह सीरियल सभी को खूब पसंद आ रहा है. फैंस को इसके ड्रामें खूब पसंद आ रहे हैं. हिना खान के जाने के बाद इस शो में सुरभी चंदना की एंट्री हुई थी.
सुरभी चंदना इन दिनों बानी के दमदार किरदार से सभी फैंस का दिल जीत लिया है. इस कहानी में बानी के किरदार में नजर आ रही सुरभी चंदना को यह नहीं पता है कि वह दूसरी बार इस धरती पर किस मकसद से आई हैं, और जय वीर से इनका क्या रिश्ता है यह भी उन्हें पता नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल जय और वीर का भी है.
ये भी पढ़ें- TV एक्ट्रेस कृतिका सेंगर की शादी के 6 साल पूरे, फैमिली के साथ किया
@TellyDrama Presents BEST OF AUGUST!!
Nominate Your Favorite Actress and Actor with two hashtags
1.#BestOfAugust
2.#TellyDramaNote: Nominate the actor and actress who currently doing TV shows and Hashtag is compulsory if you don't use both hashtags so your vote not count!!
— Telly Drama ?☺️?♥️? (@TellyDrama) September 5, 2020
शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि जय ना चाहते हुए भी बानी का जान बचाता है और उसे एहसास होता है कि उसे बानी से प्यार हो गया है.
Veer is taking care of Bani??❤#SurbhiChandna #SharadMalhotra #VAni #Naagin5 pic.twitter.com/wUPlC3aWwK
— Riiipa (@RakibaRepa) September 6, 2020
बेहोशी के हालात में वीर बानी का काफी ख्याल रखता है. इस दौरान वीर प्यार भरी निगाह से बानी को निहारता रहता है. फैंस को वीर बानी का प्यार बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. इस एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया है. शायद यही वजह है कि लोगों को दोनों का प्यार और रोमांस बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.