बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्विट के जरिए जानकारी दी थी थी उन्हें संजय राउत की तरफ से धमकी मिल रही है कि वह मुंबई लौटकर न आए.
वहीं कंगना ने इस ट्विट की तुलना पीओके से भी कर डाली है. कंगना का यह अंदाज लोगों के गले से उतर नहीं रहा है. लोग कंगना के इस ट्विट से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सोनम कपूर ने कंगना पर साधा निशाना? सोशल मीडिया पर कह दी ये
According to @ANI @ShivSena MLA Pratap Sarnaik threaten @KanganaTeam in an interview. He must immediately get arrested @CPMumbaiPolice. Taking suo motu. pic.twitter.com/S0lUN2zobX
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 4, 2020
कंगना के इस ट्विट के बाद माहौल गर्म नजर आ रहा है. संजय राउत कंगना रनौत के बयान से काफी नराज है. वह लगातार पलटवार कर अपना गुस्सा व्यक्त कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार सरनाईक ने कंगना रनौत को मुंह तोड़ने की धमकी दी है. सरनाईक ने कहा कि कंगना रनौत को मुंबई में रहने का हक नहीं है हम उसे मुंबई घुसने नहीं देंगे.
इस लडाई में अब महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है. महिला आयोग कि अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सरनाईक के गिरफ्तारी की मांग उठाई है. वहीं रेखा शर्मा ने एक रिपोर्ट में बातचीत करते हुए कहा है कि कंगना के ट्विट से कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा है कि वह एक देशद्रोही महिला है.
No words to express my gratitude for my friends from everywhere including Maharashtra, they know my intentions and I don’t need to prove my love for my Karmbhoomi Mumbai who I always referred to as Maa Yashodha who adopted me,Jai Mumbai Jai Maharashtra ?#indiawithkanganaranaut pic.twitter.com/Xp4DUahbUu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के ये सितारे, कहा- नहीं लेते ड्रग्स तो कराएं जांच
आगे उन्होंने कहा कि संजय राउत के तरफ से जो बाते कहीं जा रही है उससे पता चलता है कि इनकी विचारधारा क्या है. रेखा शर्मा के बयान के अनुसार नेता प्रताप सरनाईक को मुंबई पुलिस को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. इतना ही नहीं संजय राउत ने कंगना को पीओके जानें की सलाह भी दे डाली है.
ये भी पड़ें- दिलीप कुमार ने 12 दिन के अंदर ही खो दिया दूसरा भाई, एक की कोरोना से हुई
इसी बीच कंगना रनौत ने महाराष्ट्र को अपना कर्मभूमि बताया है. कुछ वक्त पहले ही कंगना रनौत ने अपनी विचारधारा को ट्विट कर जारी किया था.