बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्विट के जरिए जानकारी दी थी थी उन्हें संजय राउत की तरफ से धमकी मिल रही है कि वह मुंबई लौटकर न आए.
वहीं कंगना ने इस ट्विट की तुलना पीओके से भी कर डाली है. कंगना का यह अंदाज लोगों के गले से उतर नहीं रहा है. लोग कंगना के इस ट्विट से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सोनम कपूर ने कंगना पर साधा निशाना? सोशल मीडिया पर कह दी ये
According to @ANI @ShivSena MLA Pratap Sarnaik threaten @KanganaTeam in an interview. He must immediately get arrested @CPMumbaiPolice. Taking suo motu. pic.twitter.com/S0lUN2zobX
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 4, 2020
कंगना के इस ट्विट के बाद माहौल गर्म नजर आ रहा है. संजय राउत कंगना रनौत के बयान से काफी नराज है. वह लगातार पलटवार कर अपना गुस्सा व्यक्त कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार सरनाईक ने कंगना रनौत को मुंह तोड़ने की धमकी दी है. सरनाईक ने कहा कि कंगना रनौत को मुंबई में रहने का हक नहीं है हम उसे मुंबई घुसने नहीं देंगे.
इस लडाई में अब महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है. महिला आयोग कि अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सरनाईक के गिरफ्तारी की मांग उठाई है. वहीं रेखा शर्मा ने एक रिपोर्ट में बातचीत करते हुए कहा है कि कंगना के ट्विट से कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा है कि वह एक देशद्रोही महिला है.