बीते मंगलवार को टीवी जगत की मशहूर अदाकारा हिना खान के पिता का देहांत हो गया. यह वक्त हिना खान और उनके परिवार वालों के लिए काफी मुश्किल भरा था. ऐसे में सभी लोग उनके परिवार को सांत्वना और हिम्मत बढ़ाने की सलाह दे रहे थें.
ऐसे में ट्रोलर्स ने एक बार फिर गौहर खान को निशाने पर ले लिया है. ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर गौहर खान खान का मजाक बनाते हुए लिखा है कि जब गौहर खान के पिता की मौत हुई थी, उस वक्त हिना खान ने उन्हें हिम्मत रखने की बात कही थी लेकिन आज जब हिना खान बुरे हालात से गुजर रही हैं तो गौहर खान के पास समय नहीं है एक ट्विट करने के लिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने ली म्यूजिशियन श्रवण राठौर की जान, सदमे में बॉलीवुड
जिसके बाद से यह खबर बुरी तरह से मार्केट में फैल गई है. इस पर लगातार ट्रोलर्स गौहर खान को चपेटे में ले रहे हैं. गौहर खान आते बुरे कमेंट को देखने के बाद लाइव आकर उन्हें करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: जयाप्रदा के आते ही कोरोना गाइडलाइन्स को भूले मेकर्स,
एक इंटरव्यू में बात करते हुए गौहर खान ने कहा है कि मैं फेक इंसान नहीं हूं जो इस खबर को भी सोशल मीडिया पर डालू मुझे जो करना था वो मैंने किया. हिना के साथ मेरा कनेक्शन दिल से है और मुझे जो करना था किया इसे मैं सभी के सामने पेश नहीं करना चाहती हूं. अपनी नाकारात्मक सोच को अपने पास ही रखें और इसे यहां तक न आने दें. आगे उन्होंने कहा कि मैं जो फील करती हूं वहीं करती हूं. मुझे किसी को सफाई देने की जरुरत नहीं है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik के फोटोशूट से मचा सोशल मीडिया पर धमाल, ट्रोलर्स को
खैर हिना खान और उनके परिवार वालों के लिए यह समय कठिन है. उन्हें ऐसे वक्त पर अपने साथ- साथ एक-दूसरे का ख्याल रखने की जरुरत है. हिना खान पापा से ज्यादा क्लोज थी तो उन्हें जाने का सदमा कम बर्दाश्त होगा.