देश से कोरोना जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके साथ ही एक के बाद एक बुरी खबर मिल रही है. जिसे सुनकर दिल दहल जा रहा है. 90 के दौर की सबसे मशहूर जोड़ी नदीम और श्रवण की हुआ करती थी. जिसे लोग खूब ज्यादा देखना पसंद करते थें. आज वह जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है.
दरअसल , श्रवण को कोरोना हुआ था और वह बहुत लंबे समय सेबीमार चल रहे थे लेकिन अब कोरोना से उनकी मौत हो गई है. बॉलीवुड जगत के सभी लोग ने उन्हें श्रद्धाजली दिया है. देश के दिग्गज कलाकारों के होश उड़ गए हैं इनकी मौत की खबर के से.
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik के फोटोशूट से मचा सोशल मीडिया पर धमाल, ट्रोलर्स को
Very sad news about my dear friend #Shravan ji ! Ap apne shangeet ke zariye hum sasbi ke dilo me hamesa zinda rahenge. RIP Shravan ji. pic.twitter.com/B6aQBxSxV3
— Kumar Sanu (@Singerkumarsan) April 23, 2021
90 के दशक में कुमार सानू ने नदीम और श्रवण के साथ मिलकर कई सुपर हिट म्यूजिक को दिया था. जैसे की कुमार सानू को मौत की खबर मिली है उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे दोस्त के मौत की खबर मिली है, मेरे पास शब्द नहीं है कहने के लिए , भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत दें.
ये भी पढ़ें- YRKKH: रणवीर को देखकर रिया भूल जाएगी कार्तिक को, देगी ये रिएक्शन
तो वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि बेहद दुख हुआ श्रवण जी के जाने की खबर को सुनकर उन्होंने कई दिग्गज फिल्मों में म्यूजिक कंपोज किया था, इसमें से एक धड़कन भी शामिल है भगवान उनके परिवार को मजबूत बनाएं रखें.