टीवी जगत का पसंदीदा  सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के बीते एपिसोड़ में जयाप्रदा गेस्ट बनकर आई थी. इस स्पेशल एपिसोड़ की शूटिंग हो चुकी है और जयाप्रदा के आते ही शो में कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

सेट के सामने से आई फोटो को देखने के बाद सभी के होश उड़ जा रहे हैं. जयाप्रदा जैसे ही शो के अंदर एंट्री करती हैं वैसे ही जयभानुशाली  कोरोना के गाइडलाइन्स को तोड़ते हुए उनका हाथ पकड़कर अंदर एंट्री करवाते हैं. इसके साथ ही उन्हे सीट तक ले जाकर बैठाते हैं.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik के फोटोशूट से मचा सोशल मीडिया पर धमाल, ट्रोलर्स को

अपने जमाने की जानी-मानी हसीना जयाप्रदा शो में आने के लिए बेहद खूबसूरत ड्रेस का चयन किया था. जयाप्रदा का यह ड्रेस लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इंडियन आइडल के मेकर्स इस एपिसोड़ को मजेदार करके दिखाने वाले हैं.

 

ये भी पढ़ें- YRKKH: रणवीर को देखकर रिया भूल जाएगी कार्तिक को, देगी ये रिएक्शन

इस दौरान शो के कंटेस्टेंट दानिश ने डफली वाले  गाना को गाया तो जयाप्रदा मस्त होकर डांस करती नजर आई. इस दौरान शो के मेकर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा. वही निहाल ने जैेसे ही अपना परफॉर्मेंस खत्म किया जयाप्रदा ने जमकर उनकी तारीफ की.

ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर: बेदम सिनेमाघर, बेदम फिल्म इंडस्ट्री

सेट से आई तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जिया उडाया जा रहा है. सेट से लिक हुई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है. सभी इस तस्वीर को देखने के बाद से सन्न है. देखते आगे शो में और क्या होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...