सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है. फैंस भी इस सीरियल को देखना खूब पसंद करते हैं. ऐसे में इस सीरियल में काफी ज्यादा ट्विस्ट आन वाला है.

इस सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई चौहान  हाउस छोड़कर जा चुकी हैै. सई इन दिनों अपने मायके गढ़चिरौली में है. वहीं विराट सई को मनाने के लिए गढ़चिरौली गया है. विराट को जब पता चला कि सई की कही हुई बात सच है तो विराट को सब समझ में आ जाता है.

ये भी पढ़ें- Hina Khan के पिता को श्रद्धांजलि न देने पर गौहर खान हुई ट्रोलर्स का शिकार

ऐसे में गुम है किसी के प्यार में के दर्शकों को काफी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. विराट को बात पता चलने के बाद वह घुट घुटकर जी रहा है. वैसे दर्शकों को गुम है किसी के प्यार में के अगले एपिसोड़ का काफी ज्यादा इंतजार है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने ली म्यूजिशियन श्रवण राठौर की जान, सदमे में बॉलीवुड

सीरियल के अलगे एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि सई विराट को माफ नहीं करेगी और विराट को घर खाली हाथ ही वापस आना पड़ेगा. ऐसे में उसे घर आने के बाद और भी ज्यादा गुस्सा आएगा. जब पाखी को सारी सच्चाई का पता चलेगा तो वह विराट के करीब आने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik के फोटोशूट से मचा सोशल मीडिया पर धमाल, ट्रोलर्स को

लेकिन विराट तो पहले से ही बहुत ज्यादा उदास है. तो वह अपना पूरा गुस्सा पाखी के ऊपर जोर से चिल्ला देगा. तब पाखी अपने चाल में कामयाब नहीं हो पाएगी. पाखी के इस हालात को देखने के बाद से घर वालों को शक होगा कि पाखी के साथ क्या हुआ है.

ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि इस सीरियल में एक नए सदस्य कि एंट्री होने वाल है. जिसके बाद से सीरियल मेंऔर भी ज्यादा धमाल मचेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...