बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा होते रहता है. ऐसे में इन दिनों बिग बॉस में कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं दर्शकों का ध्यान इन दिनों तूफानी सीनीयर्स भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की दोस्ती पसंद नहीं आ रही है. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला हिना खान के साथ हेड मसाज करता नजर आ रहे थें. जिसके बाद से फैंस का गुस्सा ज्यादा ही बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान से कही दिल की बात- ‘मुझे आपसे

 

View this post on Instagram

 

#HKBiggBossLookBook #SherrKhanIsBack #ToofaniSeniorHina #BB14 . . ~ #TeamHK

A post shared by HK (@realhinakhan) on


इसे देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है कि हिना खान खुद की बजा रही हैं. इसे देखते हुए साफ हो जा रहा है कि यूजर ने हिना की जगह शिल्पा शिंदे को वोट क्यों दिया है. वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बच्चे के जैसे पेश आती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का 2’: फिर दिखेगी दीपिका शोएब की जोड़ी , फैंस हुए खुश

वहीं इसके सपोर्ट में कई लोगों ने अपनी बात रखी है. पिछले एपिसोड में हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला के डाइट को लेकर तंज कसती नजर आ रही थी. वहीं पराठे गिनते हुए उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को मोटा भी कहा था.

ये भी पढ़ें- निर्देशन में वापसी के साथ रणधीर कपूर अपने पिता राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस ‘‘आर के फिल्मस’’ को पुनः जीवित करेंगें


जिसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस हिना खान से लगातार अपनी नाराजगी दिखाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने इस शो के प्रीमीयम पर तूफानी सीनीयर्स बनकर एंट्री मारी थी.

ये भी पढ़ें- उर्वशी ढोलकिया ने छुपाई कोरोना होने की बात, ठीक होते ही किया ये काम

तो कुछ फैंस ऐसे भी है कि सारा गुरपाल के इविकेश्न के वक्त से लगातार सिद्धार्थ से अपनी नाराजगी दिखाते नजर आ रहे हैं. अब देखना यह है कि अगले एपिसोड में किसके ऊपर होगा इविकेश्न का खतरा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...