दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी टीवी सीरियल्स से लेकर रियल लाइफ तक चर्चा का विषय बना रहा. सीरियल ‘ससुराल सिमर का ‘से दोनों की जोड़ी खूब मशहूर हुई थी. दोनों को एक साथ देखना सभी को अच्छा लगता था.

इस सीरियल के बंद होने के बाद से दर्शक हमेशा मिस करते थें वहीं शो के निर्माता एक बार फिर इस सीरियल को पसंद करने वाले लोगों के लिए कुछ प्लान करने वाले हैं. खबर आ रही है कि जल्द  ही सीरियल ससुराल सिमर का फिर से शुरू होने वाला है. इस खबर के मिलते ही दर्शक खुशी से झूम उठे हैं.

ये भी पढ़ें- निर्देशन में वापसी के साथ रणधीर कपूर अपने पिता राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस ‘‘आर के फिल्मस’’ को पुनः जीवित करेंगें

मेकर्स इस सीरियल को दोबारा लॉन्च करने के लिए मेकर्स जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. इस सीरियल के पहले पार्ट में शोएब और दीपिका की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत लिया था. तो वहीं अविका गौर और मनीष रायसिंघन की जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही थी.

ये भी पढ़ें- उर्वशी ढोलकिया ने छुपाई कोरोना होने की बात, ठीक होते ही किया ये काम

बता दें कि शोएब और दीपिका की प्रेम कहानी भी इसी सीरियल से शुरू हुई थी. इन दोनों की पहली मुलाकात भी सीरियल के सेट पर हुई थी.

बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब अबारहिम इन दिनों घर वालों के साथ समय बीता रहे हैं. आए दिन अपने सोशल मीडिया पर नई-नई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले शोएब और दीपिका अपनी फैमली के साथ घूमने लोनावाला गए थें. टीवी के इस क्यूट कपल को लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर साथ दिखेंगे बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और

 

View this post on Instagram

 

@shoaib2087 trying his best to get me “jogging” ???? . . . #lazyme ?

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on


गौरतलब है कि शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ लॉकडाउन के दिनों में भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते थें.

ये भी पढ़ें- सामाजिक बदलाव के लिए नेहा धूपिया और ‘जियो सावन’के पाॅडकास्ट ‘नो

दोनों की फैमली साथ में बहुत ज्यादा खुश रहती है. दीपिका कक्कड़ अपनी फैमली के साथ आएं दिन कुछ न कुछ नयी शेयर करती रहती हैं. दोनों की नई वीडियो देखने के लिए फैंस भी परेशान रहते हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...