बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा होते रहता है. ऐसे में इन दिनों बिग बॉस में कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं दर्शकों का ध्यान इन दिनों तूफानी सीनीयर्स भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं कुछ लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की दोस्ती पसंद नहीं आ रही है. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला हिना खान के साथ हेड मसाज करता नजर आ रहे थें. जिसके बाद से फैंस का गुस्सा ज्यादा ही बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान से कही दिल की बात- ‘मुझे आपसे
View this post on Instagram
#HKBiggBossLookBook #SherrKhanIsBack #ToofaniSeniorHina #BB14 . . ~ #TeamHK
इसे देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है कि हिना खान खुद की बजा रही हैं. इसे देखते हुए साफ हो जा रहा है कि यूजर ने हिना की जगह शिल्पा शिंदे को वोट क्यों दिया है. वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बच्चे के जैसे पेश आती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का 2’: फिर दिखेगी दीपिका शोएब की जोड़ी , फैंस हुए खुश
ONLY HINA MATTERS
I will support you Hina no matter what
I am standing behind you forever
Sending you lots of love
God bless this child of yours ❤#hinakhan @eyehinakhan— 29th October special day ?? (@SheikhMahweeb) October 13, 2020
वहीं इसके सपोर्ट में कई लोगों ने अपनी बात रखी है. पिछले एपिसोड में हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला के डाइट को लेकर तंज कसती नजर आ रही थी. वहीं पराठे गिनते हुए उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को मोटा भी कहा था.
If you could watch #BiggBoss with one of them, then who would it be? ?
?RT for #SidharthShukla, ❤️LIKE for #HinaKhan, and ?comment for #GauaharKhan ☺️
Watch #BB14 on #JioCinema! pic.twitter.com/mLDVDvG6hP
— JioCinema (@JioCinema) October 13, 2020
जिसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस हिना खान से लगातार अपनी नाराजगी दिखाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने इस शो के प्रीमीयम पर तूफानी सीनीयर्स बनकर एंट्री मारी थी.
ये भी पढ़ें- उर्वशी ढोलकिया ने छुपाई कोरोना होने की बात, ठीक होते ही किया ये काम
Sending u lots and lots of positivity Hina khan @eyehinakhan
We were, we are and we will always remain ur support and u will always find us cheering u!!#HinaKhan https://t.co/3e3pylGBs7 pic.twitter.com/JAqBt2uRYV— Rishab Gupta ✨ (@realrishabgupta) October 13, 2020
तो कुछ फैंस ऐसे भी है कि सारा गुरपाल के इविकेश्न के वक्त से लगातार सिद्धार्थ से अपनी नाराजगी दिखाते नजर आ रहे हैं. अब देखना यह है कि अगले एपिसोड में किसके ऊपर होगा इविकेश्न का खतरा.
Hina is trying so hard to be Sana …
Aur haan ye toh wahi Sid hai na jisee Hina itefaaq nai rakhti thi ?
It’s easy to judge ppl but when we come in their shoes we understand that why they do what they Do.
Also who doesn’t want to be loved like Sana by the nation .— Anupma singh (@anupmasingh2015) October 13, 2020