बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा होते रहता है. ऐसे में इन दिनों बिग बॉस में कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं दर्शकों का ध्यान इन दिनों तूफानी सीनीयर्स भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं कुछ लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की दोस्ती पसंद नहीं आ रही है. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला हिना खान के साथ हेड मसाज करता नजर आ रहे थें. जिसके बाद से फैंस का गुस्सा ज्यादा ही बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान से कही दिल की बात- ‘मुझे आपसे
View this post on Instagram
#HKBiggBossLookBook #SherrKhanIsBack #ToofaniSeniorHina #BB14 . . ~ #TeamHK
इसे देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है कि हिना खान खुद की बजा रही हैं. इसे देखते हुए साफ हो जा रहा है कि यूजर ने हिना की जगह शिल्पा शिंदे को वोट क्यों दिया है. वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बच्चे के जैसे पेश आती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का 2’: फिर दिखेगी दीपिका शोएब की जोड़ी , फैंस हुए खुश
ONLY HINA MATTERS
I will support you Hina no matter what
I am standing behind you forever
Sending you lots of love
God bless this child of yours ❤#hinakhan @eyehinakhan— 29th October special day ?? (@SheikhMahweeb) October 13, 2020
वहीं इसके सपोर्ट में कई लोगों ने अपनी बात रखी है. पिछले एपिसोड में हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला के डाइट को लेकर तंज कसती नजर आ रही थी. वहीं पराठे गिनते हुए उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को मोटा भी कहा था.