बिग बॉस सीजन 14 का आगाज हो चुका है इस सीजन का पहला इविक्शन भी हो चुका है. पहले हफ्ते घरसे बेघर होने वाली सदस्य सारा गुरपाल रही हैं. सारा को नॉमिनेशन में एक ही वोट मिला था. लेकिन घर के अंदर मौजूद सीनियर्स के फैसले ने उन्हें घर से बाहर निकालने पर मजबूर कर दिया.

पिछले सप्ताह घर के अंदर कुछ इमोशनल सीन भी देखने को मिले. इसके साथ ही सिद्धार्थ और गौहर खान की एक क्यूट सी बॉडिंग देखने को मिली. दरअसल , सिद्धार्थ शुक्ला गौहर के साथ फलर्ट करते दिखें. बात चीत के दौरान सिद्धार्थ ने गौहर से अपनी मन की बात कह डाली.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14- रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में आई काम्या पंजाबी , कही ये बात

सिद्धार्थ और गौहर की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गौहर खआन हिना खान को कॉफी मग पकड़ाती नजर आ रही हैं. इसे देखकर सिद्धार्थ शुक्ला कमेंट करते हुए कहते हैं कि अगर ऐसे ही कॉफी मग वह उन्हें पकडाएंगी तो उन्हें गौहर से प्यार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सामाजिक बदलाव के लिए नेहा धूपिया और ‘जियो सावन’के पाॅडकास्ट ‘नो

सिद्धार्थ के इस कमेंट के बाद गौहर खान शर्मा जाती हैं. ऐसे शर्माते हुए देखकर सिद्धार्थ उन्हें प्यार से देखने लगते हैं. ऐसे में गौहर खआन की हंसी छुट जाता है और हिना खान मजे करने लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Love you @gauaharkhan mam.

A post shared by gauhar khan fan (@gauharkhanfan) on

ये भी पढ़ें- Naagin 5- शरद मल्होत्रा की जगह लेंगे धीरज धूपर, सुरभि के साथ करेंगे रोमांस

हालांकि इससे पहले घर के अंदर का माहौल कुछ अलग सा बन गया था जब नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. घर वाले के मन में डर बैठ गया था कि किसका नाम पहले आएगा. वहीं आखिरी में सारा गुरपाल का नाम सामने आ जाता है

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...