यूरोप जाने का प्रोग्राम बना तो लगा जैसे एक सपना सच होने जा रहा है. मुंबई से मिलान साढ़े 12 घंटे की फ्लाइट में पहुंचे. 3 घंटे दुबई में रुकना था. यूरोप देखने का उत्साह इतना अधिक था कि लंबी फ्लाइट के बाद भी थकान बहुत ज्यादा महसूस नहीं हुई. यह हमारी 25 दिन की ट्रिप थी. हम ने कोई टूर का पैकेज नहीं लिया था. इंटरनैट की सुविधा का लाभ उठाते हुए सबकुछ खुद ही प्लान किया था. कहीं एयरबीएनबी बुक कर लिए थे, कहीं होटल.

मिलान में हम पहली बार किसी एयरबीएनबी में रुके. यह पर्यटकों के लिए एक अलग ही सुविधाजनक कौन्सैप्ट है. इस में आप को एक पूरा फर्निश्ड घर ही मिल जाता है. उस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त किचन होता है जहां आप कुछ बनाना चाहें तो बना सकते हैं. मैं ने इस किचन में सिर्फ टोस्टर का ही प्रयोग किया क्योंकि शाकाहारी होने के कारण मेरे लिए वहां मिलने वाले ब्रेकफास्ट्स में औप्शंस कम ही रास आ रहे थे. एयरबीएनबी में वाशिंग मशीन, प्रैस करने जैसी सब सुविधाएं मिल जाती हैं.

मिलान में हम ने पहली चीज लेक कोमो देखी. बहुत ही खूबसूरत, दूरदूर तक फैली लेक के किनारे लाइन से कई रैस्तरां, खूबसूरत हरियाली से घिरे दृश्य मन को मोहित कर रहे थे. बोटिंग की सुविधा अच्छी थी. किनारेकिनारे बैठने के लिए बैंचें थीं. बेहद आधुनिक कपड़ों में बहुत खूबसूरत स्मार्ट लड़कियों से अलग ही चहलपहल थी. दुनिया से बेखबर, अपने में खोए, पब्लिक प्लेस में एकदूसरे को किस करते हुए कई जोड़े देख कर वहां के कल्चर का रोमांटिक ट्रेलर देखा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...