दिलवालों की कही जाने वाली दिल्ली सिर्फ दिल वालों की ही नहीं बल्कि सभ्यता की, संस्कृति की, कला, वास्तुकला और मोहित कर देने वाली खूबसूरत मीनारों, बागों, झीलों और तालाबों की दिल्ली है. लोग दिल्ली में घूमने तो आते हैं पर उन के साथ घूमती हैं ढेरों कहानियां भी. पर कहानियां सिर्फ वही क्यों हो, जो सब ने सुनी हुई हैं, क्यों न ऐसी कहानियों की तलाशीं जाएं जो बाकि सभी से अलग हो. तो आइए जानते हैं ये कौन-सी जगह है?

  1. मजनू का टीला

यमुना नदी से सटा लिटिल तिब्बत कहा जाने वाला मजनू का टीला 1960 से तिब्बती शरणार्थियों के रहने का स्थान है. मजनू का टीला दिल्ली में बसी एक कालोनी है जिस के मेन एट्रक्शंस वहां का खाना, हैंडीक्राफ्ट्स, अक्सेसरीज़ और फैशन है. यहां की मोनास्ट्री बेहद खूबसूरत है, यहां एक से बढ़कर एक कैफ़े हैं, फैशनेबुल बैग्स, पाउचेस, टिंकलेट्स, कलरफुल शूज इत्यादि मन मोह लेते हैं और सबसे बढ़कर यहां की रंगबिरंगी गलियां और उन गलियों से आती खुशबु है. तिब्बती क्वीसीन और मोमोस मस्ट हेव फ़ूड है. सेल्फी फ्रीक्स के लिए मजनू का टीला वाइब्रेंट कलर्स और अमेजिंग बैकग्राउंडस का पॉइंट है.

नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन-  विधान सभा मेट्रो स्टेशन, येलो लाइन .

2. संजयवन

दिल्ली के मेहरौली और वसंतकुंज के बीच स्थित यह जंगल 780 एकड़ से ज्यादा दूरी तक फैला हुआ है. यह पेड़ पोधौं से घिरा जंगल है जिसमे थोड़ी थोड़ी दूरी पर प्राचीन सूफी संतों के किले बने हुए हैं. वाइल्ड लाइफ और पक्षी प्रेमी यहां आकर पर्यावरण का मजा उठा सकते हैं. शहर की भागदौड़ से दूर एकांत में कुछ समय बिताने के लिए यह परफेक्ट प्लेस है . यहां का एम्बिएंस दिल को सुकून देता है तो खूबसूरती आँखों को. पर इन सब से अलग यहां कुछ लोगों के हौंटेड अनुभव भी रहे हैं जिन के चलते लोग यहां आने से डरते हैं. अगर आप डरकर बैठने वालों में से नहीं हैं तो दिल्ली में स्थित इस सुंदर स्थान का मजा लीजिये.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...