प्यार, खुशी, छेड़छाड़ और मस्ती के अनगिनत लमहों का एहसास है हनीमून. इन लमहों को कुछ इस तरह से संजोएं कि जब भी याद आएं तो तन मन गुदगुदा जाए. ऐसे में किसी भी जोड़े के लिए यह एक मुश्किल सवाल होता है हनीमून के लिए सबसे दिलचस्प जगह कौन सी है जहां वह अपने साथी के साथ यादगार लम्हें बिता सकेगा या सकेगी. तो आपकी इस परेशानी का हल निकालते हुआ हम आपको भारत के सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हनीमून स्पौट्स के बारे में बताते हैं.

  1. मनाली

मनाली, भारत के सबसे दिलकश डेस्टिनेशंस में शुमार है. मनाली को हमेशा ही एक रोमांटिक और हनीमून के लिए परफेक्ट स्थल का दर्जा दिया गया है. यहां की खुशनुमा वादियां आपके हनीमून में चार चांद लगा देंगी. यहां आप बर्फ से ढकी चोटियां, कल कल बहती व्यास नदी, ऊंचे ऊंचे वृक्ष, ठंडी हवाएं, प्राकृतिक दिलकश नजारे आदि का जी भर के लुत्फ उठा सकती हैं.

मनाली, कुल्‍लु जिले का एक हिस्‍सा है जो हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 किमी. की दूरी पर स्थित है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, मनाली का नाम मनु से उत्‍पन्‍न हुआ है. यदि बात यहां के पर्यटन की हो तो आपको बता दें कि हनीमून पर आये कपल यहां ऐसा बहुत कुछ देख सकते हैं जो शायद ही उन्होंने कभी देखा हो. मनाली की यात्रा पर यहां आने वाले पर्यटक व्‍यास कुंड, हडिम्‍बा मंदिर, रोहतांग पास, सोलांग घाटी, भरीगु झील, क्लब हाउस, फ्रैंडशिप चोटी, जगन्‍नाथ मंदिर, जगतसुख गांव जैसे स्थानों की यात्रा करना बिलकुल न भूलें.

Manali_Himachal_India

2. उदयपुर

अगर आप अपने हनीमून को महलों और झीलों के बीच बिताना चाहती हैं तो उदयपुर एक बेहतर विकल्प है. उदयपुर ‘झीलों के शहर’ के रूप में भी जाना जाता है. इस खूबसूरत जगह पर आप राजसी ठाठ के साथ सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकती हैं. यह जगह भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा के लिए विख्यात है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...