मलय भाषा में कुआलालंपुर का अर्थ है कीचड़भरी नदियों का संगम (कुआला=संगम, लंपुर=कीचड़), क्योंकि यह नगर क्लांग तथा गंबक नामक 2 कीचड़भरी नदियों के संगम पर बसा है. बधाई हो मलयेशिया निवासियों को, जिन्होंने उस कीचड़ में भी कुआलालंपुर रूपी कमल उगा दिया है. नगर के बाहरी भागों में ही नहीं, बल्कि पूरे मलयेशिया में ताड़ के पेड़ों व अन्य हरेभरे वृक्षों की शान देखते ही बनती है. कुआलालंपुर का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नगर के मध्य भाग से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. उत्तम तथा चौड़े राजपथों (ऐक्सप्रैस-वेज) के फलस्वरूप तूफानी गति से दौड़ती टैक्सियां यह विशाल दूरी केवल 30-35 मिनटों में ही पूरी कर लेती हैं. रास्ते के दोनों तरफ लगे ताड़ के घने जंगल मन मोह लेते हैं. इस तरह कुआलालंपुर को वास्तव में कीचड़ भरी नदियों का संगम न कह कर खूबसूरती और हरियाली का संगम कहना उचित होगा. उल्लेखनीय है कि मलयेशिया तथा कुआलालंपुर की सारी समृद्धि व प्रगति पिछले 40-50 वर्ष में ही हुई है.

मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर अपने संक्षिप्त नाम ‘केएल’ के नाम से प्रचलित है जिसे सभी स्थानीय निवासी तथा विदेशी पर्यटक जानते हैं. दक्षिणपूर्व एशिया का व्यस्त नगर होने के साथसाथ ‘केएल’ एक खूबसूरत नगर भी है तथा इस की सुंदरता नएनए शौपिंग मौल्स, गगनचुंबी भवनों, फ्लाईओवरों तथा राजपथों आदि के बन जाने के कारण बढ़ती ही जा रही है. कुआलालंपुर का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अति आधुनिक तथा विशाल है जहां लगभग 40 अंतर्राष्ट्रीय तथा स्थानीय हवाई कंपनियों की सेवाएं संचालित होती हैं. हमारे देश के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु से कुआलालंपुर के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं. इस हवाई अड्डे के अंदर अनेक दुकानें हैं जिन का उपयोग वे पर्यटक भी कर सकते हैं जो कुआलालंपुर में रुकते नहीं हैं, केवल गुजरते हैं अर्थात ट्रांजिट करते हैं. कुआलालंपुर पहुंचने के बाद भारतीय समय के अनुसार घड़ी को ढाई घंटे आगे करना पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...