सवाल
मैं एक लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन मुझे उस की हरकतों से महसूस हुआ कि वह मुझ से नहीं, बल्कि मेरे शरीर से प्यार करता है. ऐसा वह कई बार बातोंबातों में कह भी चुका है कि मुझे तुम से ज्यादा तुम्हारा शरीर प्यारा लगता है. यही नहीं उस के मोबाइल पर जब भी कोई मैसेज आता है तो वह मुझ से छिपा लेता है, जिस से मुझे शक होता है कि कहीं वह मुझे धोखा तो नहीं दे रहा. क्या मुझे उस से शादी करनी चाहिए, सलाह दें?

जवाब
किसी को कब किस से प्यार से हो जाए, कहा नहीं जा सकता. लेकिन जो इंसान आप से ज्यादा आप के शरीर को अहमियत दे, उसे पाने की इच्छा रखे तो समझ जाएं कि वह आप से प्यार ही नहीं करता, बस, अपना उल्लू सीधा करने के लिए आप की जीहुजूरी कर रहा है, जो आप भी समझ रही हैं.

अगर उस की नीयत साफ होती तो उस का आप से मैसेज छिपाने का सवाल ही नहीं उठता. समझदारी इसी में है कि ऐसे इंसान से शादी करना तो दूर की बात है, आप उस से दोस्ती भी न रखें वरना वह किसी दिन आप को कहीं का नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें...

शादी से पहले मंगेतर के साथ सोना मना है क्योंकि..

शादी एक ऐसा समय है जब लड़का-लड़की एक साथ एक बंधन में बंधकर पूरा जीवन साथ में बिताने का वादा करते हैं. शादी को पुरूष आमतौर पर शारीरिक तौर पर अधिक देखते हैं. शादी का मतलब अधिकतर पुरूषों के लिए सेक्स संबध बनाना ही होता है लेकिन वे ये बात भूल जाते हैं कि शारीरिक संबंध से अधिक महत्वपूर्ण आत्मिक संबंध होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...