आज बेला सोच रही थी कि जिंदगी में कितनी कश्मकश है...एक प्रदीप है जो उससे बात नहीं करता है रिलेशन में होने के बावजूद और बेला को भी लगने लगा था कि शायद अब उसको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि इस रिश्ते में कुछ भी नहीं रह गया है और प्रदीप उससे शादी भी नहीं करेगा....शायद इसलिए जब उसके औफिस में काम करने वाले राजेश ने बेला को प्रपोज किया और कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है तो कुछ दिन सोचने के बाद बेला ने शादी के लिए हां कर दी थी. बेला ने अपनी दोस्त को सबकुछ बताया और उससे पूछा कि मैं क्या करूं बेला को उसकी दोस्त ने यही कहा कि बेला तुम अब इन सब प्यार- व्यार के झंझट से बाहर निकलो और लाइफ में आगे बढ़ो और अगर कमाने वाला एक ....वो इंग्लिश में कहते हैं न कि वेल सेटल्ड लड़का मिल रहा है तो उसे हां कर दो. ऐसे लड़के या रिश्ते बार-बार नहीं मिलते लेकिन.....बेला के मन  में  एक बात थी वो राजेश को जानती ही कितना थी जबकि प्रदीप के साथ उसका रिश्ता 4 सालों का था...

लेकिन बेला ने राजेश को हां करते वक्त कहा था कि वो शादी के लिए तैयार है लेकिन अब रिलेशन का झाम नहीं चाहिए जो होगा शादी के बाद होगा और इससे पहले वो नार्मल ही बात करेगी. अपनी जिंदगी में इन सारी कश्मकश से जूझ रही बेला बहुत तनाव में हो गई थी क्योंकि 4-5 दिन में प्रदीप भी कौल कर ही लेता था बेला को. बेला से प्रदीप की रोज बात न हो पाने के कारण जब राजेश जब बेला को फोन करता था तो बेला उससे बातें कर लेती थी और उसे अच्छा लगने लगा था.. लेकिन अपने पहले रिलेशन से निकलना बेला के लिए इतना आसान नहीं था. बेला नार्मल बातें करना चाहती थी राजेश से लेकिन राजेश उससे इतना प्यार करने लगा था कि प्यार भरी बातें ही करता था और बेला अभी उससे ऐसी बातें नहीं करना चाहती थी. ऐसा नहीं था कि राजेश को बेला के पहले रिलेशनशिप के बारे में पता नहीं था उसे सब पता था, लेकिन जब भी बेला उससे कहती की यार मैं अभी आपके साथ इतना नहीं खुल सकती तो राजेश कहता की उसे बुरा लगता है और उसकी फिलिंग हर्ट होती हैं. वो अपनी फिलिंग बता देता लेकिन जब भी बेला अपनी बातें बताती तो राजेश को लगता कि वो उसके सामने रिश्ते में शर्त रख रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...