हम अपना फोन काफी संभाल कर रखते हैं. हममें से ज्यादातर लोग का आधे से ज्यादा काम फोन पर ही होता है. स्मार्टफोन में हमारी जानकारी, जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल्स, पर्सनल फोटो, वीडियोज, डौक्यूमेंट्स और कौन्टेक्ट नबर्स आदि सेव होते हैं. ऐसे में अगर हमारा फोन चोरी हो जाए तो हमें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है और चोरी हुए फोन का मिलना तो लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन अब आपका फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर वापस मिल सकता है. आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे मुमकिन है. तो आपको बता दें कि हमारे पास कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनकी मदद से आप अपना फोन ट्रेस कर सकते हैं.
एंटी थेफ्ट अलार्मः एंटी थेफ्ट अलार्म अपने फोन में डाउनलोड कर एक्टिवेट कर लें. इसके बाद यदि कोई और आपका मोबाइल छूने की कोशिश करेगा, तो मोबाइल में तेज अलार्म बजेगा. इसका मतलब कि किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोई फोन चोरी करने की कोशिश करेगा, तो आपको तुरंत पता चल जाएगा.
लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरसः इस ऐप में गूगल मैप की मदद से लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. यदि चोरी के बाद कोई आपका फोन स्विच औफ भी कर दें, तो आपको फोन की आखिरी लोकेशन पता चल जाएगी. इससे आपको अपने फोन को ढूंढने में आसानी हो सकती है.
थीफ ट्रैकरः यह ऐप चोरी हुए फोन को ढूंढने में मददगार है. इसमें एक खास फीचर दिया गया है जिसका इस्तेमाल कर आप चोरी करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी ढूंढ सकते हैं. ऐसा संभव इसलिए है क्योंकि फोन से छेड़छाड़ होने पर यह फीचर आपको छेड़छाड़ करने वाले की स्वतः फोटो क्लिक करके लोकेशन के साथ मेल भेज देगा.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.