दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली जीमेल वेब सेवा को अब गूगल नये डिजाइन के साथ उतारने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में जीमेल ऐप्स में कुछ बदलाव किए गए, लेकिन जीमेल वेब में कोई खास इंटरफेस चेंज नहीं दिखा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल वेब इंटरफेस को जल्द ही एक नया रूप दिया जाएगा. इसके डिजाइन में बदलाव के साथ यूजर इंटरफेस में भी कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. जीमेल वेब में बदलाव के तहत इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जो सभी जीमेल प्रयोगकर्ता के लिए होंगे.
गूगल ने वर्ज को दिए एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम जीमेल में कुछ बड़े अपडेट्स पर काम कर रहे हैं जो अभी ड्राफ्ट फेस में हैं. हमें थोड़े और समय की जरूरत है, इसलिए अभी कुछ शेयर नहीं कर सकते आने वाले समय में आपको ज्यादा जानकारियां मिलेंगी’ रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने वादा किया है की जीमेल वेब यूजर्स को इसमें एक नया, फ्रेश और क्लीन लुक मिलेगा जिसमें स्मार्ट रिप्लाई, स्नूज ईमेल के साथ औफलाइन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे.
स्मार्ट रिप्लाई फीचर पहले से ही जीमेल ऐप में मौजूद है. इसमें कस्टम रिप्लाई टेस्क्ट होते हैं और ईमेल के कौन्टेंट के आधार पर खुद से इसके सजेशन मिलते हैं जिसे आप ईमेल के रिप्लाई के तौर पर सेंड कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि जीमेल का औफलाइन ऐक्सेस कंप्यूटर के लिए होगा जिसके तहत ईमेल को कंप्यूटर में औफलाइन स्टोर कर सकेंगे.
हालांकि, गूगल ने अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं किया है कि जीमेल का नया डिजाइन किस तरह का होगा, लेकिन उम्मीद है कि नये वेब डिजाइन को मोबाइल ऐप के तर्ज पर बदला जाएगा. गौरतलब है कि गूगल ने 2014 में Inbox ऐप को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया था.
VIDEO : टेलर स्विफ्ट मेकअप लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.