वैसे तो आए दिन नए नए स्मार्टफोन्स मार्केट में आते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक फोन ने अपनी ओर खासा ध्यान खींचा है. इस फोन की खासियत ही ऐसी है कि आपको भी इसे लेने का मन करेगा. लग्जरी फोन बनाने वाली कंपनी Vertu ने हाल ही 2.3 करोड़ रुपए का फोन लॉन्च किया है. इस फोन की केवल 8 यूनिट तैयार की गई हैं, यानी कि इन फोन्स को केवल 8 लोग ही खरीद सकते हैं. कमाल की बात तो यह है कि इस फोन की होम डिलिवरी कंपनी खुद हेलीकॉप्टर से करवाएगी.
आपको बता दें कि Vertu Signature Cobra की कीमत 2.3 करोड़ रुपए है. इतने महंगे इस फोन में स्मार्टफोन जैसे कोई फीचर्स नहीं हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर फोन में वही 500 से 1000 रुपए वाले फीचर फोन वाले ही फीचर्स हैं, तो आखिर यह इतना महंगा क्यों है. हम आपको बताते हैं.
दरअसल यह फोन इसलिए महंगा है क्योंकि इसको 400 से ज्रूादा रूबी से सजाया गया है. फोन की डिजाइन कोबरा शेप में है और यही वजह है कि इस फोन का नाम भी Vertu Signature Cobra रखा गया है. फोन पर बने इस कोबरा स्नेक की दोनों आंखों के ऊपर दो हीरे भी जड़े हुए हैं.
इस फोन को चाइना के ई कॉमर्स पोर्ट JD.com पर लिस्टिड किया गया है. पोर्टल पर कोई भी इस फोन को बुक कर सकता है. हालांकि उसे डिलिवरी के वक्त 145 डॉलर चुकाने होंगे. वहीं बाकी पैसे डिलिवरी के बाद देने होंगे.