डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग ने बेशक आपका काम आसान कर दिया है, लेकिन इससे फ्रॉड की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. यूजर्स अपना बैंक अकाउंट वर्चुअली किसी भी डिवाइस से खोल सकते हैं और यही काम हैकर्स भी करते हैं. ऐसे में अपने मोबाइल से की गई एक गलती से आपको भारी नुकसान उठाना पर सकता है.

मोबाइल बैंकिंग करते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए. आज हम आपको ऐसी पांच बातों के बारे में बताते हैं जो सेफ मोबाइल बैंकिंग के लिए जरूरी है.

पब्लिक वाई-फाई का नहीं करें इस्तेमाल

कोई एप डाउनलोड करते समय या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय पब्लिक इंटरनेट या वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें. सबसे ज्यादा फिशिंग स्कैम आदि ऐसे ही पब्लिक इंटरनेट से आते हैं. अगर आपके फोन में बैंकिंग एप नहीं है और फिर भी फोन से आपको बैंकिंग का इस्तेमाल करना है तो ब्राउजर में जाकर लिंक टाइप करें. कभी किसी ईमेल के लिंक से एप या इंटरनेट बैंकिंग ना खोलें. मोबाइल बैंकिंग करते समय लॉक आइकन पर जरूर ध्यान दें कि ये आपके बैंक का ही साइन है या नहीं.

जरूर रखें ये ऐप

आप अगर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखिए कि आपके फोन में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर जैसा कोई ऐप आपके फोन में जरूर इंस्टॉल हो. ये एप स्मार्टफोन खो जाने की स्थिती में आपके फोन को लोकेट कर सकता है. आखिरी बार उसकी लोकेशन कहां रही है ये पता लगा सकता है. आप अपना जीमेल अकाउंट खोलकर उस एप के जरिए अपने साइलेंट फोन को रिंग मोड में डाल सकते हैं और अगर फोन नहीं मिल रहा है तो उसका सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...