डेटिंग ऐप टिंडर ने नया फीचर लॉन्च किया है. 'टिंडर सोशल' नाम का यह फीचर ग्रुप बनाने, लोगों से मिलने, चैट करने और ऐक्टिविटीज प्लान करने की सुविधा देता है. कंपनी का कहना है, 'टिंडर सोशल इस्तेमाल करके रियल वर्ल्ड की ही तरह लोगों से कनेक्शन बनाए जा सकते हैं. यूजर्स अपने दोस्तों के ग्रुप और एक जैसे इंटरेस्ट वाले लोगों से जुड़ सकते हैं.'
यह फीचर टिंडर ऐप के लेटेस्ट वर्जन में नजर आएगा. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑफ होगा और इसे मैन्युअली ऑन करना होगा. कंपनी ने इस फीचर को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट किया था. टिंडर का कहना है कि टिंडर सोशल के यूजर्स ने इसके जरिए कई ऐक्टिविटीज प्लान कीं.
टिंडर सोशल में यूजर्स 1 से 3 दोस्तों का एक ग्रुप बना सकते हैं. मेंबर्स ग्रुप स्टेटस भी अपडेट कर सकते हैं और आपस में बातचीत भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि ग्रुप में जो भी बातचीत होती है, अगली दोपहर को वह गायब हो जाती है.
टिंडर ने बताया, 'अगर ग्रुप मेंबर या दोनों ग्रुप किसी अन्य ग्रुप को राइट स्वाइप करते हैं तो मैच हो जाता है. इससे दोनों ग्रुप कंबाइन हो जाते हैं और उनके मेंबर्स एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं. जो लोग टिंडर सोशल को छोड़ना चाहते हैं, वे ऐप सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं.
एक यूजर एक वक्त पर एक ही ग्रुप का हिस्सा हो सकता है. ग्रुप क्रिएटर को End Group का ऑप्शन मिलेगा, जिससे वह ग्रुप को डिलीट कर पाएगा. अगर किसी का ग्रुप के सभी सदस्य उसे छोड़ देते हैं तो वह एक्सपायर हो जाएगा.
टिंडर सोशल अभी अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के लिए ही जारी हुआ है. भविष्य में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है.