पॉपुलर वीडियो कॉलिंग सर्विस स्काइप कुछ स्मार्टफोन्स के लिए अपनी सर्विस बंद करने जा रही है. कंपनी ने अपने P2P से क्लाउड में ट्रांजिशन लगभग पूरा होने वाला है. इसलिए कंपनी अक्टूबर 2016 तक पुराने एंड्रॉयड और विंडोज फोन से अपना सपोर्ट हटा रही है.

किन स्मार्टफोन्स पर बंद होगा स्काइप...

स्काइप 6.2 या उससे ऊपर के वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड 4.0.3 (किटकैट) या उससे ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ेगी. एंड्रॉयड किटकैट से पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्काइप काम नहीं करेगा. इसी तरह ऐसे यूजर्स जो विंडोज 8 या उससे कम वाला वर्जन यूज कर रहे हैं वे स्काइप नहीं चला पाएंगे.

स्काइप चीफ गुरुदीप पाल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि ट्रांजिशन का ये काम काफी समय से चल रहा है और अभी भी पूरा नहीं हो सका है. इस दौरान यूजर्स को मैसेजेस सिंक नहीं होने और डिलेड नोटिफिकेशन जैसे कई इशूज सामने आए जिसे सॉल्व किया गया.

पाल ने आगे लिखा कि एंड्ऱॉइड 4.0.3 और विंडोज 8 से कम ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट बंद करने का डिसिजन हमारे लिए आसान नहीं था लेकिन स्काइप की स्मूद वर्किंग के लिए ऐसा करना पड़ा. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए विंडोज 7, 8, XP और विस्टा पर स्काइप सपोर्ट पहले जैसा ही रहेगा. इसके अलावा Mac, iOS 8 और एंड्रॉयड 4.0.3 से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स स्काइप का इस्तेमाल कर पाएंगे.

पोस्ट में आगे कहा गया है कि अब कंपनी उन डिवाइसेस पर फोकस करेगी जिनके यूजर्स ज्यादा हैं. ऐसे में हम स्काइप में नए फीचर्स जोड़ने और बेटर कॉल क्वालिटी के लिए काम कर सकेंगे. विंडोज 10 के लिए हाल ही में रिलीज हुए फास्ट UWP ऐप और iPhone, iPad, एंड्रॉयड के लिए स्काइप पर कंपनी का फोकस रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...