गूगल अगस्त में अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट जारी कर सकती है. उससे पहले जान लें उसकी खासियत.
1. एक स्क्रीन पर खोल सकेंगे दो एप
गूगल ने अप्रैल में नए ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपर प्रिव्यू वर्जन पेश किया था. इस दौरान इसके कई नए फीचर का खुलासा हुआ था. एंड्रॉयड नॉगट में मल्टी विंडो सपोर्ट फीचर शामिल किया गया है. इसके तहत स्मार्टफोन यूजर फोन की स्क्रीन पर एक साथ दो एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट में गूगल ने इमोजी में भी बदलाव किया है.
2. कैमरा एप में सुधार
फोटो कंपोजीशन को बेहतरीन बनाने के लिए एंड्रॉयड नॉगट के कैमरा एप में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं. इसके नए कैमरा एप में 4 ग्रिड उपलब्ध कराए गए हैं. दरअसल, आईफोन में तस्वीर के बेहतर कंपोजीशन के लिए ग्रिड का इस्तेमाल किया जाता है. अब एंड्रॉयड यूजर भी इसी तरह की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मैनुअल एक्सपोजर फीचर भी शामिल किया गया है. इसके जरिए यूजर सिर्फ स्क्रीन पर टैप कर उसकी ब्राइटनेस को कम या बढ़ा सकते हैं.
3. स्क्रीन से दे सकेंगे नोटिफिकेशन का जवाब
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन या मैसेज का जवाब देने के लिए यूजर को एप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी नोटिफिकेशन का जवाब यूजर सीधे स्क्रीन से ही दे सकेंगे. फोन पर हर एप के सभी नोटिफिकेशन एक साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा नोटिफिकेशन में हीरो इमेज यानी जिस व्यक्ति या एप की तस्वीर आती है, उसका आकार पहले से बड़ा हो जाएगा.