रियो ओलंपिक 2016 शुरू हो चुका है. इसी जश्न में शामिल हो गया है सर्च जायंट गूगल. कम्पनी ने अपना शुक्रवार का डूडल रियो में होने जा रहे खेलों के नाम कर दिया है. कम्पनी ने फ्रूट गेम्स के जरिये रियो ओलंपिक की शुरुआत कर दी है.

ऐंड्रॉयड और iOS यूजर इस गेम को खेल सकते हैं. यूजरों को g.co/fruit वेबसाइट पर जाकर गूगल सर्च ऐप को अपडेट करना होगा. इस अपडेट के बाद उन्हें सिर्फ ऐप खोलकर गूगल डूडल खोलना होगा और वे गेम खेल सकेंगे.

गूगल डूडल पर टैप कर यूजरों को कुल 7 गेम्स दिखेंगी जिनमें टेनिस, स्विमिंग, रेसिंग और दूसरे खेल शामिल होंगे. जैसा कि हम ऐंग्री बर्ड्स में देखते हैं, हर 'फ्रूट गेम' में यूजर की परफॉर्मेंस को 3 स्टार्स की रेटिंग मिलेगी. कुछ गेम्स के लिए जहां आपको डिस्प्ले पर टैप करना होगा, वहीं दूसरे गेम्स हैंडसेट सेंसरों का इस्तेमाल करेंगे.

एक ब्लॉग पोस्ट में डूडल के बारे में बताते हुए कम्पनी ने कहा है, 'आज से 2016 के डूडल फ्रूट गेम्स की शुरुआत हो गई है. अगले कुछ हफ्तों में हम रियो के फ्रूट स्टैंड तक का सफर तय करेंगे जहां दुनियाभर के उत्पाद फ्रेशेस्ट फ्रूट के खिताब के लिए आमने-सामने होंगे.'

फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए गूगल ने यूट्यूब, गूगल सर्च और गूगल मैप्स के लिए हाल ही में कुछ 'एन्हांस्ड फीचर' भी लॉन्च किए हैं जिससे यूजर टॉप इवेंट्स और मेडल्स की जीत के अपडेट पा सकेंगे. कम्पनी के मुताबिक 'इन नए फीचरों से फैन्स अपने फेवरिट अथलीट्स और स्पोर्ट्स डिसिप्लिन्स के बारे में ज्यादा जान सकेंगे. 'सर्च पेजों पर ज्यादा विस्तृत परिणाम मिलेंगे, जबकि यूट्यूब पर इवेंट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी. गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल कर ओलंपिक वेन्यू देख सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...