चीन के एक अखबार के लिए रोबोट पत्रकार ने एक सेकेंड में 300 शब्दों का आर्टिकल लिखा है. वसंत उत्सव में होने वाली भीड़ पर ‘शिआओ नान’ ने सिर्फ 1 सेकेंड में 300 शब्दों का आर्टिकल लिख दिया.

वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘शिआओ नान’ छोटे और बड़े दोनों तरह के रिपोर्ट लिखने में सक्ष्म है. इस रोबोर्ट को बनाने वाले टीम के प्रोफेशर वॉन शिआओजून के अनुसार ‘अखबार के ऑफिस में कार्यरत रिपोर्टरों की तुलना में यह रोबोर्ट तेजी से डेटा ऐनालिसस कर लेता है और आर्टिकल भी जल्दी लिख लेता है. पर इसका मतलब यह नहीं कि रोबोट पत्रकारों की जगह ले लेंगे.’

‘शिआओ नान’ साक्षात्कार लेने में, फॉलो अप प्रश्नों के उत्तर देने में और किसी बातचीत या साक्षात्कार से खबर निकालने में समर्थ नहीं है. पर शिआओजून का मानना है कि रोबोट भी अब संपादकों और रिपोर्टों के सहायक की तरह काम कर सकेंगे.

यह पहली बार नहीं है जब किसी रोबोट ने अखबार के लिए आर्टिकल लिखा हो. अमरीकी अखबार 'दि लॉस ऐंजलिस टाइम्स' रोबोट द्वारा लिखी खबर प्रकाशित करने वाला पहला अखबार है. 2014 में एक रोबोट ने 'दि लॉस ऐंजलिस टाइम्स' के लिए भूंकप के बारे में खबर लिखी थी.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...