गूगल ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे आप सालों पुरानी तस्वीरों में नए रंग भर सकते हैं. फोटोस्कैन ऐप के जरिए आप अपनी पुरानी तस्‍वीरों को आसानी से डिजिटाइज कर सकते हैं. एंड्रॉयड और आईओएस यूजर इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं. यह ऐप तस्वीरें लेने के लिए आपके फोन के कैमरा का इस्तेमाल करता है. तस्वीरें लेने के बाद यह ऐप पैनारोमा शॉट की तरह सारी तस्वीरों को एक साथ जोड़ देता है.

कलर भी रीस्‍टोर करेगा यह ऐप

गूगल का कहना है कि इस ऐप की मदद से एक प्रिंट तस्वीर को कैमरे से कैद कर डिजिटाइज किया जा सकता है. इसके अलावा यह ऐप खराब हो गई तस्वीरों में कलर रीस्टोर करने के लिए थोड़े बहुत बदलाव भी करेगा. अगर फोटो प्रिंट किनारों पर मुड़ा हुआ है तो ऐप तस्वीर को एक साथ कर देगा.

तस्वीरें सेव करें गूगल फोटोज में

डिजिटाइज तस्वीर को आप फोन या ऑनलाइन गूगल फोटोज में स्टोर कर सकते हैं. गूगल फोटोज पर 16 मेगापिक्सल तक की तस्वीरों को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...