नोटबैन होने से और नए नोट आने से आपके रोजमर्रा की जरूरतों पर बहुत प्रभाव पड़ा है. घर से खर्च से लेकर पर्सनल काम काज तक कैश की कमी से सब पर असर पड़ा है. आपका महीने का बजट भी बिगड़ गया है. ऐसे में कुछ खास स्मार्टफोन ऐप के जरिए सभी खर्चों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है.

1. Mint : Personal Finance & Money

इस ऐप की सहायता से आप अपने सभी बैंक खातों एक साथ को जोड़ सकते हैं. इसकी मदद से खर्चों का वर्गीकरण, बिल का भुगतान, बैलेंस जांचने और खरीदारी से पहले बैलेंस दोबारा देखने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं. समय-समय पर की जाने वाली देनदारी को याद रखने के लिए इस ऐप में रिमाइंडर भी लगाया जा सकता है. जब भी आपका बैलेंस तय सीमा से कम होगा तो यह नोटिफिकेशन के जरिए आपको अलर्ट करेगा. बजट मैनेज करने वाला यह ऐप एंड्रॉयड, विंडोज और आईओएस, तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

2. Goodbudget: Budget & Finance

इस ऐप का नाम पहले ‘ईजी एनवेलप’ ऐप था. जिस तरह खर्च नियंत्रित करने के लिए कई बार हम पैसों को अलग-अलग लिफाफों में रख लेते हैं, यह ऐप भी उसी तरह आधुनिक तरीके के वर्चुअल एनवेलप तैयार करता है. जैसे मनोरंजन पर कितना पैसा खर्च करना है, फोन पर कितना और राशन पर कितना. ऐप में इस तरह के नियमित और अनियमित खर्चे को 20 खातों में रखा जा सकता है. इस ऐप में बैंक खातों को जोड़ने की जरूरत भी नहीं है. इसके जरिए कमाई और खर्च की तुलना भी कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...