आप किसी भी शब्द का अर्थ जानने के लिए डिक्शनरी या इंटरनेट खंगालते हैं. जब वही शब्द विदेशी भाषा की होती है तो आप निश्चित रूप से इंटरनेट की शरण में जाते हैं. लेकिन अब आप ऐसा करने से बच सकते हैं.
अब एक ऐसा एप आ गया है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी विदेशी शब्द को टाइप किए बगैर उसका अनुवाद करके अर्थ जान सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको फोन में कैमरा ट्रांसलेटर एप इंस्टॉल करना होगा.
गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में मिलने वाले कैमरा ट्रांसलेटर एप (Camera Translator) से विदेश की अधिकतर भाषाओं का अनुवाद किया जा सकता है. यह एप 30 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें डच भाषा तक का हिंदी में अनुवाद किया जा सकता है.
इस एप में ‘डिफॉल्ट रीजनल लैग्वेंज’ का फीचर दिया गया है. इसकी मदद से जैसे ही कैमरा ट्रांसलेटर एप (Camera Translator) को फोन में जगह देंगे तो तुरंत वह यूजर की स्थानीय भाषा में सेट हो जाएगा और अन्य भाषाओं को स्थानीय भाषा में अनुवाद करने लगेगा.
कुछ इस तरह काम करता है कैमरा ट्रांसलेटर एप
कैमरा ट्रांसलेटर एप डाउनलोड करने के बाद उस एप को खोलें. इसके बाद स्क्रीन के बीचो-बीच चार लाइनों से घिरा हुआ एक बॉक्स दिखाई देगा. इसके बाद जिस शब्द, लाइन या वाक्य का अनुवाद करना चाहते हैं उस पर थोड़ी देर रुकें. ध्यान रहे कि वाक्य बड़ा है तो आप बॉक्स की लाइनों को बड़ा कर सकते हैं.
इसके बाद ‘कैप्चर’ के विकल्प पर क्लिक कर थोड़ी देर इंतजार करें. इसके बाद वह शब्द व वाक्य खुद ब खुद ट्रांसलेट हो जाएगा. भाषा का चुनाव सेटिंग में जाकर किया जा सकता है. आईफोन चलाने वाले यूजर आई ट्रांसलेट एप (iTranslate) का प्रयोग कर सकते हैं.