मैसेजिंग सर्विस वाट्स ऐप जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है. पर वाट्स ऐप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जिससे आप भेजे हुए मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं. अब तक ऐसा कोई फीचर वाट्स ऐप पर नहीं था.

व्हाट्‍स ऐप पर कई बार कुछ भेजना होता है पर जल्दबाजी में कुछ और सेंट हो जाता है. एक बार मैसेज चले जाने के बाद किसी भी परिस्थिती में उसे एडिट नहीं किया जा सकता. ऑटोकरेक्ट के कारण भी कई बार दोस्तों को गलत मैसेज सेंट हो जाता है. कई बार मैसेज किसी को भेजना होता है, लेकिन जल्दबाजी में वो किसी और के पास चला जाता है. ये स्थिति भी खतरनाक होती है. ऐसी स्थितियों के लिए यह फीचर काफी मददगार साबित होने वाला है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक वाट्स ऐप में जल्द ही ये फीचर जुड़ने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट (सुधार) कर पाएंगे. यानी अगर किसी यूजर से गलत मैसेज चला गया है तो वो उसे आसानी से रि-एडिट कर पाएगा. कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि ये फीचर कब से एक्टिव या शुरू होगा इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्‍सएप के इस फीचर का नाम 'रिवोक' या 'एडिट' हो सकता है.

ट्विटर पर अकाउंट WABetaInfo ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करके इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक वाट्स ऐप की सुविधाओं में मैसेज को वापस लेने, एडिट करने के फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए एड किया गया है. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...