अगले पांच सालों में आपकी कलाई पर बांधे जा सकने वाला फोन बाजार में उपलब्ध हो सकता है. यह बात लेनोवो मोबाइल बिजनस ग्रुप के को-प्रेजिडेंट Aymar de Lencquesaing ने एक इंटरव्यू में कही. उन्होंने बताया कि 2020 तक ओनर की कलाई पर बंध सकने वाला फोन बाजार में आ सकता है. जून 2016 में कंपनी ने लेनोवो टेक वर्ल्ड में एक फ्लेक्सिबल प्रोटोटाइप फोन का डेमो भी पेश किया था.

लेनोवो टेक वर्ल्ड में चीनी निर्माता कंपनी लेनोवो ने अलग-अलग डिग्री तक घुमने वाले दो हैंडसेट्स के डेमो पेश किए थे. इसमें 8 इंच का एक टैबलेट था जो कि आधे से मुड़ सकता है. दूसरा स्मार्टफोन लेनोवो का 4.26 इंच का Cplus है जो ओनर की कलाई पर एक चूड़ी की तरह बंध सकता है. दोनों डिवाइस ही गूगल ऐंड्रॉइड पर काम करते हैं. केवल लेनोवो ही इस तरह के प्रॉजेक्ट्स नहीं बना रहा है. साउथ कोरियन निर्माता कंपनी सैमसंग भी स्क्रीन फोल्ड होने वाला फोन डिवेलप कर रही है.

शुरुआत में यह डिवाइस एशिया के बाजारों में बेचा जाएगा. 2011 CES, लॉस वेगास में सैमसंग भी अपने फोंस की प्लास्टिक से बनी फ्लेक्सिबल डिस्पले का डेमो दिखा चुकी है. इस तकनीक का प्रयोग अब टैबलेट के लिए भी किया जा सकता है. LG भी ट्रांसपैरंट डिस्पले के अपने प्रॉजेक्ट पर काम कर रही है. सैमसंग ने बताया है कि पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2017 तक पेश किया जा सकता है जो दिखने में लेनोवो के CPlus से थोड़ा कम शानदार हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...