मशहूर पायरेसी वेबसाइट किकैस टॉरेंट्स के बंद होने के महीने भर बाद मेटा सर्च इंजन टॉरेंट्ज डॉट ईयू भी बंद हो गया है. अब विजिटरों के लिए इस साइट पर सिर्फ एक बहुत भावुक मेसेज दिख रहा है जिसमें लिखा है, 'Torrentz will always love you. Farewell'. खबर है, कि वेबसाइट के मालिक ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है.

2003 में खुला टॉरेंट्ज टॉरेंट फाइल डाउनलोड करने का सबसे पुराना और मशहूर प्लैटफॉर्म था. यह टॉरेंट होस्टिंग साइट बाद में एक मेटा-सर्च इंजन बन गई. टॉरेंट्ज ने कॉपीराइट कॉन्टेंट वाले लोगों को सीज ऐंड डेजिस्ट कम्प्लेंट करने का विकल्प भी दिया था.

माना जा रहा है, कि इसे बंद करने का फैसला किकैस टॉरेंट्स जैसी वेबसाइट बंद होने के बाद बने कानूनी दबाव के तहत ही लिया गया. सोलरमूवी नाम की एक और वेबसाइट ने कानूनी कार्रवाई के डर से हथियार डाल दिए हैं.

किकैस टॉरेंट्स पर आरोप है कि वह 1 बिलियन डॉलर कीमत की अवैध रूप से कॉपी की गई फिल्में, संगीत और दूसरा कॉन्टेंट डिस्ट्रिब्यूट कर रही थी. किकैस के मालिक कथित रूप से पोलैंड के आर्टम वॉलिन हैं जिन्हें फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.

किकैस के खिलाफ दर्ज की गई कम्प्लेंट में लिखा है कि यह वेबसाइट 'एक सोफिस्टिकेटेड और यूजर फ्रेंडली माहौल देती थी जिसमें यूजर कॉपीराइट प्रोटेक्टेड कॉन्टेंट को ढूंढ सकते थे.' फिल्में, विडियो गेम, टीवी प्रोग्राम, म्यूजिक और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को डिस्ट्रिब्यूट करने वाली यह वेबसाइट अमेरिका के न्यायिक विभाग के मुताबिक 69वीं सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...