फेसबुक अपने मेसेंजर ऐप के डेस्कटॉप वैरियंट के लिए ग्रुप वॉयस कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. TechCrunch नामक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कंपनी इस फीचर को सीमित यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जो लोग इस फीचर को टेस्ट कर रहे हैं, उन्हें ग्रुप चैट्स में फोन का आइकॉन नजर आता है. इस पर टैप करके यूजर्स अन्य मेंबर्स को ग्रुप वॉयस कॉल में शामिल होने के लिए इनवाइट कर सकते हैं. फेसबुक ने इस साल अप्रैल में यही फीचर अपने मेसेंजर मोबाइल ऐप के लिए भी लॉन्च किया था.

गौरतलब है कि यूजर्स के मामले में फेसबुक मेसेंजर की ग्रोथ शानदार रही है. कंपनी ने हर महीने 1 अरब मंथली ऐक्टिव यूजर्स होने का दावा किया है. ऐसे में यूजर्स का मेसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर करने के इरादे से कंपनी मेसेंजर ऐप में लगातार नए फीचर्स ऐड कर रही है.

हाल ही में मेसेंजर ऐप में नया इन-ऐप कैमरा फीचर ऐड किया गया है. फेसबुक मेसेंजर का इन-ऐप कैमरा स्नैपचैट की तरह काम करता है. टैप करने पर तस्वीर खींचता है और देर तक प्रेस करने पर विडियो रेकॉर्ड करता है. साथ ही तस्वीरों और विडियोज़ में कुछ आर्टिस्टिक फिल्टर्स भी किए जा सकते है.

सोशल मीडिया कंपनी ने बहुत सारे स्टिकर्स, फ्रेम्स, मास्क और इफेक्ट्स भी ऐड किए हैं, ताकि मेसेज को पर्सनलाइज किया जा सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...