गूगल ने नए साल पर अपना रंग बिरंगा डूडल पेश करते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. गूगल के इस डूडल में रंग-बिरंगी चिड़ियाएं एक डाल पर बैठी हुई हैं. चिड़ियाएं चह्कते हुए नए और नन्हें मेहमानों का स्वागत करती हैं.
गूगल के इस डूडल में ठीक मध्यरात्रि में नन्हें मेहमानों का आगमन होता है. यदि पेज को रिफ्रेश किया जाए तो आप देखेंगे कि डाल पर दिख रहा अंडा तीन बार अलग अलग बच्चों को जनम देता है. एक बार उसमें पांच टर्टल दिखाई देते हैं, एक बार बेबी मगरमच्छ और एक बार एक डक नजर आ रहा है.
गूगल का यह डूडल नए साल की नई आशाओं, नई उम्मीदें और नई सोच पर आधारित है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और