अगर आपने अभी तक विंडोज 10 अपग्रेड नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपग्रेड कर लें क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज 10 के लिए अपनी मुफ्त सेवा बंद करने जा रही है. कंपनी के ब्लॉग के मुताबिक जल्द ही विंडोज 10 के लिए आपको $119 (लगभग 7,926 रुपए) चुकाने होंगे.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट युसुफ मेहदी ने कंपनी के ब्लॉग पर लिखा है, 'माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 यूजर्स के लिए अब तक फ्री था, लेकिन यह ऑफर 29 जुलाई को खत्म हो जाएगा. इसके बाद यूजर्स को नए डिवाइस में विंडोज 10 मिलेगा और इसके होम वर्जन के लिए 119 डॉलर चुकाने होंगे.' गौरतलब है कि जब माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल इसे लॉन्च किया था तो ऐतिहासिक ऐलान करते हुए इसे फ्री कर दिया था.

युसुफ मेहदी ने ब्लॉग में विंडोज 10 की सफलता के बारे में भी लिखा है. कंपनी के मुताबिक, 'विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनिया भर के 300 मिलियन (30 करोड़) डिवाइसेज में यूज किया जा रहा है. इनमें कंप्यूटर के साथ स्मार्टफोन भी शामिल हैं.' युसुफ ने जानकारी दी कि माइक्रोसॉफ्ट की पर्सनल असिस्टेंट कोर्टाना ने अभी तक विंडोज 10 में 6 बिलियन (6 अरब) सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विंडोज 10 पर पहले से ज्यादा गेम खेले जा रहे हैं. इसके लॉन्च के बाद से 9 बिलियन (9 अरब) घंटे से ज्यादा गेम खेले गए हैं. कंपनी ने यह भी दावा किया कि मार्च में माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर ऐज पर 63 बिलियन (63 अरब) मिनट बिताए गए हैं जो कि पिछले क्वार्टर से 50 फीसदी ज्यादा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...