5 जनवरी से शुरू हुए CES 2017 में कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स पेश किए. शाओमी से लेकर आसुस तक सभी ने अपने स्पेशल स्मार्टफोन मार्केट में उतारे. इस दौरान दुनिया का पहला 8जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन पेश किया गया. साथ ही इशारों पर चलने वाला फोन भी पेश किया गया.
जानिए CES 2017 में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में.
Asus Zenfone 3 Zoom
इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है. इसमें 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है.
इसमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसमें सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और f/1.7 अपर्चर स्पीड दी गई है. वहीं, दूसरा रियर कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो 2.3एक्स ऑप्टिकल जूम फीचर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो आईएमएक्स214 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और स्क्रीन फ्लैश फीचर से लैस है.
Asus ZenFone AR
फोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है. फोन का 79 फीसदी हिस्सा इसकी स्क्रीन है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 8जीबी रैम से लैस है. सूत्रों की मानें तो कंपनी इस फोन के फोटकोलाज, गैलरी और जेनसर्किल एप्स में Asus ZenUI VR 360 degree एप का स्पोर्ट देगी.
कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में कूलिंग सिस्टम जो फोन को ओवरहीट होने से बचाता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स318 सेंसर से लैस है. यह कैमरा TriTech+ ऑटोफोक्स सिस्टम, डुअल-पीडीएएफ, सेंकेड जनरेशन लेजर फोक्स और कन्टीन्यूएस फोक्स से लैस है. इसके साथ ही इसका रियर कैमरा 4-axis OIS और 3-axis EIS को सपोर्ट करेगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगी. यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है.