रिलायंस जिओ को लेकर चर्चाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल की रिर्पोट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि कंपनी जल्दी ही दो नई सिम लेकर आ रही है. यह सिम दो कलर रेड और ग्रीन में मिलेगी. यह नए कलर वाली दोनों सिम 1 जनवरी 2017 से उपलब्ध होगी. इन दोनों के फीचर्स अलग- अलग होंगे. आगे जानिए रेड और ग्रीन सिम में क्या होगा अंतर...
रेड सिम
लाल सिम उन यूजर्स के लिए लाई जा रही है जो डाटा का यूज कम और वॉइस कॉल का यूज ज्यादा करते हैं. रेड सिम के यूजर्स को वॉइस कॉल की अच्छी क्वालिटी मिलेगी. कॉल के समय नेटवर्क प्रॉब्लम भी नहीं होगी. इसमें 4G डाटा स्पीड भी अच्छी होगी. लेकिन डाटा यूज की लिमिट रहेगी.
ग्रीन सिम
ग्रीन सिम हेवी डाटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए होगी. सिम के साथ वीकली बेसिस पर फ्री इंटरनेट दिया जाएगा. इसमें डाटा पर किसी तरह की कोई लिमिट नहीं होगी.
जानिए ओरेंज और ब्लू सिम के बारे में...
अभी रिलायंस जिओ ओरेंज और ब्लू सिम कार्ड दे रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वेलकम ऑफर एक्सपायर होने के बाद इन सिम कार्ड्स को इन दो नई सिम कार्ड से बदल दिया जाएगा.
ओरेंज सिम
अभी मार्केट में जिओ की ओरेंज और ब्लू कलर की सिम मिल रही है. ऑरेंज सिम को कंपनी ने प्रीव्यू के वक्त टेस्टिंग के पर्पज से लॉन्च किया था. ये सिम अपने नंबर के साथ आती है जिससे यूजर अपने मौजूदा नंबर के साथ पोर्ट नहीं कर सकते.