हममें से हर कोई इंटरनेट वेब ब्राउजर गूगल क्रोम इस्तेमाल करता है. कई बार यूजर्स को अपने पीसी/लैपटॉप में क्रोम की धीमी स्पीड का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप से क्रोम ब्राउजर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

1. अपडेट चेक करें

अपने पीसी/लैपटॉप में अपडेट को चेक करें, अगर अपडेट आया हो तो उसे इंस्टॉल करें. इससे न ही आपका पीसी/लैपटॉप एडवांस चीजों को सपोर्ट करेगा बल्कि ब्राउजर की स्पीड भी फास्ट कर देगा. अपडेट चेक करने के लिए पीसी/लैपटॉप की सेटिंग में जाएं. यहां से आप अपडेट चेक कर सकते हैं.

2. बेकार एक्सेटेंशन को रिमूव करें

पीसी/लैपटॉप में चल रहे बेकार के एक्संटेंशन को हटा दें. ये छोटे-छोटे प्रोग्राम होते हैं जो पीसी/लैपटॉप में रन करते रहते हैं. ये एक्सटेंशन्स ब्राउजर की स्पीड को काफी धीमा कर देते हैं. इन्हें रिमूव करने के लिए क्रोम ओपन करें. फिर राइट साइड ऊपर की तरफ जो तीन डॉट बने होते हैं उनपर क्लिक करें, फिर More tools और फिर एक्सटेंशन्स पर जाएं. इसके बाद आप जिन एक्सटेंशन को रिमूव करना चाहते हैं उन्हें रिमूव कर दें.

3. बेकार प्लगइन को रिमूव करें

ज्यादा प्लगइन्स भी स्पीड पर काफी असर डालते हैं. इन्हें हटाने के लिए एड्रेस बार में chrome://plugins/in टाइप करें. यहां से आप अपने मुताबिक प्लंगइन को ऑफ कर सकते हैं.

4. अनयूज टैब और ब्राउजर को बंद करें

पीसी/लैपटॉप पर काम करते समय हम कई टैब्स को एक साथ खोल लेते हैं. आपको बता दें कि ज्यादा टैब रन करने से ब्राउजर पर लोड पड़ता है. अगर आप कम टैब खोलेंगे तो उतनी ही स्पींड में आपका टैब अच्छे से रन करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...