ब्लैकबेरी ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन 'क्लासिक' का उत्पादन बंद करने का ऐलान किया है. इस फोन को कंपनी ने करीब 2 साल पहले लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस फोन को ब्लैकबेरी के QWERTY कीबोर्ड वाले स्मार्टफोन्स का दौर वापस लाने वाले डिवाइस के तौर पर देखा जा रहा था.

कंपनी के सीओओ और जीएम फॉर डिवाइसेज राल्फ पीनी ने कहा कि आज के मार्केट के हिसाब से एक स्मार्टफोन जितने वक्त तक चलता है, क्लासिक उससे भी ज्यादा वक्त तक बिका. उन्होंने ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हम परिवर्तन के लिए तैयार हैं ताकि अपने ग्राहकों को कुछ बेहतर दें.' पीनी ने कहा कि अब कंपनी का फोकस अपने स्मार्टफोन लाइनअप को अपडेट करने पर होगा.

ब्लैकबेरी क्लासिक दिसंबर 2014 में लॉन्च हुआ था. इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले था जो इससे पहले के ब्लैकबेरी बोल्ड 9900 से 60 फीसदी बड़ा था. इसकी बैटरी लाइफ भी ज्यादा थी. यह फोन स्टैंडर्ड कीबोर्ड और टचस्क्रीन दोनों से लैस था.

ब्लैकबेरी का सॉफ्टवेयर बिजनस अच्छा काम कर रहा है, एक्सपर्ट्स का कहना था कि कंपनी को सेलफोन बनाना बंद कर देना चाहिए. मगर सीईओ जॉन चेन ने कहा था कि कंपनी हार्डवेयर मार्केट में बनी रहेगी. 2017 फाइनैंशल इयर की हालिया तिमाही में कंपनी ने 5 लाख स्मार्टफोन बेचे, जो इससे पहले की तिमाही से करीब एक लाख कम हैं.

उम्मीद जताई जा रही है कि ब्लैकबेरी फरवरी के आखिर से पहले दो नए मिड-रेंड ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इन स्मार्टफोन्स के बारे में अधिक जानकारी इसी महीने मिल सकती है. कंपनी अपने ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को सॉफ्टवेयर अपडेट्स देती रहेगी. इस साल अगस्त में इसका नया वर्जन भी जारी किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...