आप अपने खतों के जवाब खुद ही लिखते हैं न? और घर-दफ्तर के ई-मेल्स. पक्का आप ही लिखते होंगे. दोस्तों से चैट करते वक्त भी खुद ही बातें कहते होंगे आप! है न? कई बार अपने लिखे खत में ही बाद में कमी महसूस हुई होगी. या फिर जो ई-मेल आपने भेजा, उसके बारे में आपने सोचा होगा कि कुछ कसर रह गई.

काश! कोई बता पाता कि इसे और बेहतर कैसे बनाया जा सकता था. करीबी दोस्तों से बातचीत में भी कई बार तनातनी हो जाती है. जिसके बाद लोग सोचते हैं कि काश! अपनी बात को वो और बेहतर ढंग से रख पाते तो ये बेवजह का तनाव न होता, रिश्तों में.

अगर हम आपको कहें कि इस काम में आपकी मदद के लिए ऐप बनाए जा रहे हैं, तो शायद आप यकीन न करें. मगर है ये पूरी तरह सच्ची बात. चिट्ठी लिखने में, ई-मेल लिखने में, सोशल साइट्स पर बात करने में खुद को कमतर पाने वाले लोगों को ये जानकर खुशी होगी, कि ऐसे ऐप बनाने की कोशिशें हो रही हैं जो आपकी तरफ से जवाबी ई-मेल लिखेगा.

आपके लिखे ई-मेल को बेहतर बनाने की सलाह देगा. अपनी गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड से चैट करने में भी आपकी मदद करेगा.

तो क्या आप ऐसे किसी ऐप की मदद से मेल लिखना पसंद करेंगे? क्या आप किसी ऐप को ये हक देंगे कि वो आपको ये बताए कि किस दोस्त से ताल्लुक बेहतर करने की जरूरत है और किससे दूरी बनाने की? या फिर जब आप डेट पर जाएं तो ये ऐप बताए कि आप क्या बातें करें?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...