एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो के बाद अब लेटेस्‍ट वर्जन 7.0 नगेट जल्‍द ही स्‍मार्ट डिवाइस में आने वाला है. इस लेटेस्‍ट ओएस वर्जन को लेकर कई यूजर्स खासा उत्‍साहित हैं और इसे जल्‍दी से जल्‍दी इस्‍तेमाल कर लेना चाहते हैं.

हालांकि, इसके जारी किए गए पिछले बीटा वर्जन में कोई खासा परिवर्तन नहीं किया गया है, इस नए ओएस वर्जन में कई फीचर्स आए हैं जिनसे आपकी लाइफ आसान हो सकती है या आप यूं कह सकते हैं कि इससे आपको स्‍मार्ट डिवाइस को हैंडल करना आसान हो जाएगा और आप एक ही समय पर कई सारे कामों को एक साथ कर पाएंगे.

कस्‍टमाइज कर सकने वाली क्विक सेटिंग

नगेट अपडेट में, यूजर्स आसानी से क्विक सेटिंग में सेटिंग टाइल्‍स की उपलब्‍धता को कस्‍टमाइज कर सकते हैं. क्विक सेटिंग को कस्‍टमाइज करने के लिए, यूजर्स को अपनी उंगली को टॉप पर रखना होगा और नोटिफिकेशन पैन को देखने के लिए स्‍लाइड डाउन करें और फिर से सेटिंग टॉग्‍ल्‍लस को देखने के लिए फिर से स्‍लाइड डाउन करे, अब क्विक सेटिंग टाइल्‍स को देखने के लिए एडिट बटन को क्लिक करे, कॉन्‍फीगर करें, ड्रैग और ड्रॉप करें, अगर आप इसकी उपलब्‍धता को सेट करना चाहते हैं.

डू-नॉट-डिस्‍टर्ब फीचर

इस वर्जन में यूजर्स, अपनी जरूरतों के आधार पर वॉल्‍यूम सेटिंग कर सकते हैं और ऑटोमेटिक रूल्‍स को सेट कर सकते हैं. नए वर्जन में यूजर, प्रीसेट टाइम्‍स को सेट कर सकेंगे जब उनका फोन डू-नॉट डिस्‍टर्ब मोड पर होगा. ये मोड आप वीकेंड पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको Settings>Sound>Do Not Disturb for more robust controls को फॉलो करना होगा. प्रीसेट ऑप्‍शन में से किसी एक पर टैप करें, या नए को बनाएं. साथ ही आप जिस दिन स्‍मार्टफोन से दूर रहना और डिस्‍टर्ब होना नहीं चाहते हैं वो भी सेट कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...