कुछ महीने पहले 'हैक न होने वाला' और 'टूटने न वाला' ट्यूरिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी 'ट्यूरिंग रोबॉटिक इंडस्ट्रीज' ने दो नए फोन लाने का ऐलान किया है. इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस हैरान कर देने वाले हैं. इन स्मार्टफोन्स दो से तीन स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर और 12 से 18 जीबी रैम लगाने का ऐलान किया है.

कंपनी जिन स्मार्टफोन्स को लाने की बात कर रही है, वे आने वाले दो सालों में लॉन्च होंगे. एक फोन का नाम है ट्यूरिंग फोन कडेंजा (Turing Phone Cadenza )और दूसरा है- ट्यूरिंग मोनोलिथ शकॉन (Turing Monolith Chaconne). पहला फोन 2017 में लॉन्च होगा और दूसरा 2018 में.

ट्यूरिंग फोन कडेंजा

ट्यूरिंग फोन कडेंजा में दो स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर लगे होंगे. इसकी रैम 12 जीबी और इंटनरल स्टोरेज 512 जीबी होगी. इसमें 5.8 इंच का QHD डिस्प्ले होगा. इस फोन में 256 जीबी तक का मेमरी कार्ड लगाया जा सकेगा. कंपनी के मुताबिक इसका बैक कैमरा 60 मेगापिक्सल होगा और फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल. यही नहीं, इसमें 100Wh की बैटरी लगी होगी.

ट्यूरिंग मोनोलिथ चैकोन

ट्यूरिंग मोनोलिथ चैकोन की बात करें तो इसमें तीन स्नैड्रैगन 830 प्रोसेसर लगे होंगे. इसकी रैम 18 जीबी होगी और इंटरनल स्टोरेज 786 जीबी होगी. इसमें 6.4 इंच का 4K डिस्प्ले लगा होगा और बैटरी 120 Wh होगी. बाकी स्पेसिफिकेशंस कंडेंजा जैसे ही होंगे.

खास बात यह है कि कंपनी जिन प्रोसेसर्स को लगाने की बात कर रही है, क्वॉलकॉम ने अभी वे लॉन्च ही नहीं किए हैं. ऊपर से एकसाथ 2 या तीन प्रोसेसर लगाना संभव है या नहीं, इस पर भी शक जताया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...