कई साल पहले स्काइप ने ऑनलाइन कॉल करने वालों के लिए ये सर्विस शुरू की थी. पिछले महीने गूगल ने डुओ लॉन्च करके वीडियो कॉलिंग के बाजार में अपना सिक्का जमाने की कोशिश की है. अब फ़ेसबुक मैसेंजर पर इंस्टैंट वीडियो का फ़ीचर शुरू हो रहा है.

चैटिंग ऐप की सफलता के बाद अब कई कंपनियां वीडियो कॉलिंग के बाजार में नए नए फीचर लेकर ऑनलाइन सब्सक्राइबर की तलाश में हैं.

2011 में लॉन्च होने के बाद गूगल हैंगआउट स्काइप का मुकाबला कर रहा है. फेसबुक का वीडियो चैट फीचर भी उसी साल लॉन्च हुआ था. उसपर ग्रुप चैट का भी विकल्प है. वीचैट , टाइनीचैट , एनीमीटिंग, ओवू, फ्रिंग, टैंगो जैसे कई और ऐप हैं जिन्होंने आपके लिए वीडियो कॉल करना बहुत आसान कर दिया है. बस ऐप डाउनलोड कीजिए और फ्री कॉलिंग शुरू कर दीजिए.

लेकिन फेसबुक अपने मैसेंजर के लिए इंस्टैंट वीडियो मैसेंजर को चैट के अलावा सर्विस के रूप में रखने की सोच रहा है. जब आप किसी से चैट कर रहे हैं और अगर उसे कुछ दिखाना है तो कैमरा ऑन कर लीजिए और स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में उसकी तस्वीर दिखाई देगी.

मिलेंगे ये फीचर्स

- इस वीडियो में अगर दूसरे की आवाज सुननी है तो डिफॉल्ट सेटिंग में बदलाव करना होगा. वीडियो कॉल करते समय किसी को कॉल करके देखना होता है कि वो आपसे बात कर सकता है कि नहीं.

- इसके मुकाबले गूगल डुओ ने एक प्रिव्यू फीचर अपनी सर्विस में लॉन्च किया है. जो भी गूगल डुओ पर किसी को कॉल करेगा, कॉल लेने से पहले दूसरी तरफ उसकी तस्वीर दिखाई देगी. लोगों में इस फीचर को काफी पसंद किया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...