दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी ऐप्पल स्मार्टफोन कंपनियों से मिल रही टक्कर से शायद घबरा गई है. यही वजह है कि कंपनी ने नई सीरीज iPhone 7 में दूसरे स्मार्टफोन्स में पहले से ही मौजूद चर्चित फीचर्स को तवज्जो दी है. यहां तक कि सस्ते चाइनीज मोबाइल में भी ये फीचर्स हैं. उम्मीद थी कि iPhone की गिरती सेल्स के बीच ऐप्पल  कोई एक्सक्लूसिव टेक्नोलॉजी लाएगी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ. ऐसा लगता है मानो ऐप्पल  ने जल्दबाजी में प्रोडक्ट उतार दिया…

– अभी करीब 85% स्मार्टफोन मार्केट पर सैमसंग और चीनी कंपनी हुवावे का कब्जा है. ऐसे में ऐप्पल  ने जल्दबाजी में यह नया प्रोडक्ट उतारा है. क्योंकि सैमसंग ने सबसे एडवांस फोन ग्लैक्सी नोट 7 को बैटरी में खराबी के चलते रिकॉल किया है. इस मौके को वह भुनाना चाहता था.

– जून के क्वार्टर में स्मार्टफोन की कुल सेल्स में 86% एन्ड्रॉयड थे. इसमें ऐप्पल  ने चार करोड़ iPhone बेचे, जो दो साल में सबसे कम है.

– iPhone से मिलने वाला रेवेन्यू 23% घटा है. जून तिमाही में चीन में iPhone की बिक्री 33% गिरी है. एक साल पहले की तुलना में ऐप्पल  के शेयर भी 5% नीचे हैं.

– रिसर्च फर्म आईडीसी का अब अनुमान है कि 2015 से 2020 के बीच आईफोन की बिक्री सालाना महज 1.5% रफ्तार से ही आगे बढ़ेगी.

सोशल मीडिया पर भी ऐेसे भड़के यूजर्स

– ''ऐप्पल ऑडियो जैक हटाने की ऐसी पब्लिसिटी कर रही है जैसे यह कोई रॉकेट साइंस हो.''

– ''आज दुनिया पोकेमॉन गो की दीवानी है और ये हमें 15 साल पुराना सुपर मारियो रन खेलने को कह रहे हैं. ये है ऐप्पल  का नया इनोवेशन- पीछे चलो.''

रिसर्च का बजट तीन गुना तक बढ़ाया, फिर भी फायदा नहीं मिला

– 2011 में ऐप्पल  ने रिसर्च और डेवलपमेंट पर 2.4 अरब डॉलर (16,000 करोड़ रुपए) किए थे, पिछले साल यह बढ़कर 54,000 करोड़ रुपए हो गया.]

iPhone में कई फीचर्स पहली बार आए, लेकिन दूसरी कंपनियों के पास पहले से मौजूद

1. डुअल लेंस कैमरा

ऐप्पल पहली बार डुअल लैंस कैमरा लेकर आया. लेकिन चीनी कंपनी हुवेई और होनर कई साल पहले ही यह तकनीक ला चुकी है.

2. फास्ट चार्जिंग

यह टेक्नोलॉजी भी एन्ड्रायड फोन में पहले से मौजूद हैं. मोटो जी4 और जी4 प्लस में टर्बो चार्जिंग है. बाजार में कई एन्ड्रायड फोन में यह फीचर्स हैं.

3. डिस्पले और डिजाइन

iPhone का डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1920×1080 है. लेकिन सैमसंग, वन प्लस के प्रीमियम हैंडसेट में इससे ज्यादा रिजोल्यूशन है.

4. वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट

यह फीचर भी सैमसंग, सोनी एक्सपीरिया, हुवेई पहले से ला चुके हैं. साथ ही सैमसंग नोट-7 की वाटर रेजिस्टेंट कैपेसिटी भी ज्यादा है.

5. हैडफोन जैक

हैडफोन ऑडियो जैक को हटाने को ऐप्पल  ने साहसिक कदम कहा है. इसे चार्जिंग जैक से कनेक्ट किया है. यानी यूजर्स फोन को चार्ज करते वक्त हैडफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. लेकिन हुवेई के पी-9 मॉडल में डुअल कैमरे के साथ हैडफोन जैक अलग से है.

6. माइक्रो एसडी क्षमता

एन्ड्रॉयड हैंडसेट्स में मिल रही बेहतर स्टोरेज कैपेसिटी को देखते हुए ही ऐप्पल  ने इसको एक्सटेंड किया है. यही वजह है मिनिमम स्टोरेज 16 जीबी की है. लेकिन सैमसंग नोट में स्टोरेज कैपेसिटी 64 जीबी है.

7. स्टीरियो स्पीकर

स्टीरियो स्पीकर स्मार्टफोन में नई टेक्नोलॉजी नहीं है. एचटीसी, हु‌वेई और होनर के हैंडसैट में यह फैसिलिटी है. सैमसंग में नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...