दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी ऐप्पल स्मार्टफोन कंपनियों से मिल रही टक्कर से शायद घबरा गई है. यही वजह है कि कंपनी ने नई सीरीज iPhone 7 में दूसरे स्मार्टफोन्स में पहले से ही मौजूद चर्चित फीचर्स को तवज्जो दी है. यहां तक कि सस्ते चाइनीज मोबाइल में भी ये फीचर्स हैं. उम्मीद थी कि iPhone की गिरती सेल्स के बीच ऐप्पल  कोई एक्सक्लूसिव टेक्नोलॉजी लाएगी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ. ऐसा लगता है मानो ऐप्पल  ने जल्दबाजी में प्रोडक्ट उतार दिया...

- अभी करीब 85% स्मार्टफोन मार्केट पर सैमसंग और चीनी कंपनी हुवावे का कब्जा है. ऐसे में ऐप्पल  ने जल्दबाजी में यह नया प्रोडक्ट उतारा है. क्योंकि सैमसंग ने सबसे एडवांस फोन ग्लैक्सी नोट 7 को बैटरी में खराबी के चलते रिकॉल किया है. इस मौके को वह भुनाना चाहता था.

- जून के क्वार्टर में स्मार्टफोन की कुल सेल्स में 86% एन्ड्रॉयड थे. इसमें ऐप्पल  ने चार करोड़ iPhone बेचे, जो दो साल में सबसे कम है.

- iPhone से मिलने वाला रेवेन्यू 23% घटा है. जून तिमाही में चीन में iPhone की बिक्री 33% गिरी है. एक साल पहले की तुलना में ऐप्पल  के शेयर भी 5% नीचे हैं.

- रिसर्च फर्म आईडीसी का अब अनुमान है कि 2015 से 2020 के बीच आईफोन की बिक्री सालाना महज 1.5% रफ्तार से ही आगे बढ़ेगी.

सोशल मीडिया पर भी ऐेसे भड़के यूजर्स

- ''ऐप्पल ऑडियो जैक हटाने की ऐसी पब्लिसिटी कर रही है जैसे यह कोई रॉकेट साइंस हो.''

- ''आज दुनिया पोकेमॉन गो की दीवानी है और ये हमें 15 साल पुराना सुपर मारियो रन खेलने को कह रहे हैं. ये है ऐप्पल  का नया इनोवेशन- पीछे चलो.''

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...