हम से ज्यादातर लोग एंड्रायड स्मार्टफोन यूज करते हैं. वैसे देखा जाए तो एंड्रायड यूजर्स को अपने फोन के बारे में हर एक चीज का पता होता है. वहीं, कुछ बातें ऐसी है जो उनसे सीक्रेट बन कर ही रह जाती है. कई बार ऐसा होता है कि दुकानदार आपसे फोन के फीचर्स के बारे में बताता कुछ और है और आपको फोन में मिलता कुछ और है. आज हम आपको एंड्रायड स्मार्टफोन से जुड़े कुछ ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताएंगे, जिन्हें शायद ही आप पहले जानते हो. बता दें कि इन सीक्रेट कोड के जरिए आप अपने फोन की पूरी जानकारी सही-सही जान सकते हैं.

*#*#4636#*#*

इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं. जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

*2767*3855#

इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा. फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी.

*#*#2664#*#*

इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं.

*#*#0842#*#*

इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है.

*#*#34971539#*#*

यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है.

*#21#

इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, काल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है.

*#62#

कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है. ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं. इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...