कई बार हमारे फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और हमारे पास लैपटाप तो होता है पर चार्जर नहीं या फिर चार्जर होता है पर उसे लगाने के लिए आस पास कोई पावर प्लग नहीं होता. ऐसे में हमारे पास सिर्फ एक ही विकल्प होता है और वो है लैपटाप. ऐसे में मोबाइल चार्ज करने के लिए हमें लैपटाप आन करके रखने की जरूरत होती है. लेकिन कभी कभी आपको भी दिमाग में आता होगा कि बिना काम लैपटाप आन रखने का क्या मतलब है.

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हम ये खबर आपके लिए ही लेकर आए हैं. ये खबर पढ़ने के बाद आप बंद कंप्यूटर या लैपटाप से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. आप में से कई लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बंद लैपटाप से मोबाइल कैसे चार्ज करें.

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटाप के ‘My Computer’ में जाएं. इसके बाद फाइल मैनेजर में जाएं. अब बाईं ओर सबसे ऊपर कोने में दिख रहे टिक या ‘Properties’ पर क्लिक करें.

अब सामने खुली विंडो में ‘Device Manager’ पर क्लिक करें.

डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करने पर आपके सामने एक डिवाइस मैनेजर वाली विंडो खुलेगी. इसमें आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे. इसमें दिख रहे ‘Universal Serial Bus Controllers’ पर क्लिक करें

अब सामने खुली विंडो पर में भी आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे. इनमें से आपको ‘ USB Root Hub’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें ‘USB Root Hub’ की Properties वाली एक बौक्स खुलेगी. इसमें आपको सबसे अंत में दिख रहे ‘Power Management’ पर क्लिक करना है.

फिर ‘Allow The Computer To Turn Off This Device To Save The Power’ के विकल्प पर पहले से Tick लगा होगा उसे हटा दें और Ok पर क्लिक करें. अब आप लैपटाप या कंप्यूटर बंद होने पर भी आसानी से मोबाइल यूएसबी केबल के जरिए अपना मोबाइल बेहद आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

VIDEO : प्रियंका चोपड़ा लुक फ्रॉम पीपुल्स चॉइस अवार्ड मेकअप टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...