कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इतने में पुष्पा मावे की बरफी और कचौड़ियां ले आई जो उस के पतिदेव बच्चों के खाने के लिए बाजार से लाए थे. पुष्पा की निगाह उन पर पड़ गई और वह सहेलियों को इन्हें अपनी बनाई कह कर रौब जमाने की खातिर उठा लाई.

‘‘इतना सारा क्यों ले आईकितनी परेशानी उठा रही हो.’’ कहतेकहते सब उस पर टूट पड़ीं.

पुष्पा ने नौकर को चाय बनाने का आदेश दिया.

‘‘यही बहुत हैअब चाय और क्यों बनवा रही हो?’’ कचौड़ी मुंह में ठूंस कर नीरादेवी ने कहा.

पुष्पा ने जब देखा कि उस के हाथ कुछ आने से पहले ही सब खत्म हो जाएगा तो उस ने झट से एक कचौड़ी हाथ में लेते हुए जवाब दिया, ‘‘कचौड़ी का मजा तभी पूरा होगाजब चाय पिएंगे.’’

नीरादेवी जब घर पहुंची तो बाहर डाक्टर की गाड़ी खड़ी थी. उसे देख कर सहेलियों ने पूछा, ‘‘नीराजीकिसी की तबीयत खराब है क्या?’’

‘‘नहींऐसी कोई खास बात नहीं. मुन्ना को थोड़ी हरारत सी थी. वैसे भी डाक्टर विमल और इन की दोस्ती आप लोगों को मामूल ही है. उन का जब मन करता है इन के पास आ जाते हैं.’’ जवाब दे कर नीरादेवी घर के अंदर चली गईं.

डाक्टर ने उलाहना दिया, ‘‘नीराजीमुन्ना की तबीयत इतनी अधिक खराब हैआप उसे इस तरह छोड़ कर कहां चली गई थींक्या आप का जाना इतना जरूरी था?’’

नीरा देवी ने पहले पति के तमतमाए चेहरे की ओर देखाफिर हिम्मत बटोरती हुई बोलीं, ‘‘डाक्टर साहबयदि जरा सी बीमारी पर बच्चों को इतना लाड़ देने लगें तो क्या इस से बच्चे जिद्दी और गैरजिम्मेदार नहीं हो जाएंगेजब तक घर पर रहीउसे बराबर दवाई दी. मैं कहीं भी बाहर जाने से पहले इन को या आया को सब कुछ अच्छी तरह समझा कर ही जाती हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...